Shivani Singh New Bhojpuri Song: शिवानी सिंह का अब तक सबसे रोमांटिक गाना ‘जाड़ में भातार से’ रिलीज, अनुराधा यादव की अदाएं लूट ले गई दिल
Shivani Singh New Bhojpuri Song Jaad Mein Bhatar Se: भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह का नया गाना ‘जाड़ में भातार से’ आज सुबह 31 दिसंबर को रिलीज किया गया है. सॉन्ग का वीडियो आप यहां देख सकते हैं.
Shivani Singh New Bhojpuri Song Jaad Mein Bhatar Se: भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह साल 2025 के आखिरी दिन फैंस के लिए एक नया रोमांटिक सॉन्ग लेकर आई है. सॉन्ग रिलीज होने के बार में शिवानी ने एक दिन पहले ही दर्शकों को बता दिया था. इस गाने का नाम ‘जाड़ में भातार से’ है और आज ये 31 दिसंबर को सुबह-सुबह रिलीज कर दिया गया है. सॉन्ग रिलीज के साथ ही फैंस के बीच छा गया है. ये गाना काफी जबरदस्त है. आइए सॉन्ग के डिटेल के बारे में बताते हैं.
‘जाड़ में भातार से’ का जबरदस्त वीडियो
ननद को इस बात के लिए समझा रही अनुराधा यादव
‘जाड़ में भातार से’ सॉन्ग में अनुराधा यादव और संजय की केमिस्ट्री गजब की लग रही है. सॉन्ग में अनुराधा अपनी ऑन स्क्रीन ननद से कहती है कि ठंड के मौसम में अपने पति को बाहर जाने ना दे और उसके साथ ही रहे. सॉन्ग में अनुराधा के एक्सप्रेशन देखने लायक है. उनका डांस स्टेप भी गाने के साथ मैच कर रहा है. सॉन्ग में ग्रामीण जीवन की सादगी, रिश्तों की मिठास और शादीशुदा जीवन के छोटे-छोटे पल के बारे में बताया गया है.
जानें गाने के कलाकार
- यूट्यूब चैनल-वेब म्यूजिक
- सिंगर- शिवानी सिंह
- फीट- अनुराधा यादव और संजय
- लिरिक्स- सूरज सिंह
- म्युजिक- रेल्हन स्टूडियो – प्रकाश सोनी
- निर्देशक- गोविन्द प्रजापति
यूजर्स बोले- सुपर सॉन्ग है ये
सॉन्ग के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह सॉन्ग बहुत अच्छा लगा. एक यूजर ने लिखा, सुपरहिट सॉन्ग है ये. एक यूजर ने लिखा, अनुराधा मैडम आप मेरी फेवरेट है. एक यूजर ने लिखा, शिवानी सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे अच्छी सिंगर है. एक यूजर ने लिखा, दिल ले लिया आपने मैडम. कुछ यूजर्स ने इस पर दिल वाला इमोजी बनाया.
