Rise And Fall: पवन सिंह के सुरों ने सजाई महफिल, पावर स्टार ने गाया ‘भोजपुरिया मरद’, आकृति नेगी के एक्सप्रेशन ने लूटी लाइमलाइट

Pawan Singh in Rise And Fall: शो ‘राइज एंड फॉल’ में पवन सिंह धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक गाना गाते दिख रहे हैं. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

By Divya Keshri | September 16, 2025 7:52 AM

Pawan Singh in Rise And Fall: अमेजन एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित हो रहा शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है. शो में कई बड़े सितारे हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें आदित्य नारायण, अर्जुन बिजलानी, आकृति नेगी, कीकू शारदा और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह शामिल हैं. पावर स्टार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भोजपुरी गाना ‘भोजपुरिया मरद’ गाते दिख रहे हैं. पवन सिंह ने लाइव परफॉर्मेंस देकर माहौल बना दिया. उन्होंने हारमोनियम बजाते हुए भोजपुरी गाना गाया और अपनी सुरीली आवाज से सभी को इम्प्रेस कर दिया.

पवन सिंह के गाने को आकृति नेगी बहुत ध्यान से सुनती दिखी. एक्टर ने जब गाना खत्म किया तो सारे कंटेस्टेंट ने खड़े होकर उनके लिए ताली भी बजाया. वीडियो पर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, टीआरपी किंग. एक यूजर ने लिखा, भैया आप गेम में छा गए. एक यूजर ने लिखा, शो का राजा. एक यूजर ने लिखा, जियो राजा बाबू तहलका मचा दी. एक यूजर ने लिखा, वाह सर आपने महफिल जमा दिया. एक यूजर ने लिखा, सर आप बिहार के शेर है. एक यूजर ने लिखा, मजा आ गया.

यह भी पढ़ेंRise And Fall: क्या बीच में ही राइज एंड फॉल को अलविदा कहेंगे पवन सिंह? पावर स्टार के इस बयान से मचा बवाल