Pawan Singh New Bhojpuri Song: पवन सिंह का नया रोमांटिक गाना ‘बेडरूम में राजा’ रिलीज, नीली साड़ी में अपर्णा मल्लिक के ग्लैमरस लुक ने बढ़ाया पारा

Pawan Singh New Bhojpuri Song: पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘बेडरूम में राजा’ रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. शिल्पी राज के साथ गाए इस सॉन्ग में अपर्णा मल्लिक का ग्लैमरस और रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

By Sheetal Choubey | December 29, 2025 1:07 PM

Pawan Singh New Bhojpuri Song Bedroom Me Raja: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने नए रोमांटिक गाने को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका नया भोजपुरी सॉन्ग ‘बेडरूम में राजा’ आज सुबह 9:45 बजे VGM Music नाम के यूट्यूब चैनल ओर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को पवन सिंह ने मशहूर सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर अपनी आवाज दी है.

गाने के म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस अपर्णा मल्लिक नजर आ रही हैं. वीडियो में पति-पत्नी के बीच की नोंक-झोंक और रोमांस को मजेदार अंदाज में दिखाया गया है. आइए इस गाने की पूरी खासियत और टीम डिटेल्स बताते हैं.

पहले यहां देखें म्यूजिक वीडियो-

नीली साड़ी में अपर्णा मल्लिक का ग्लैमरस अंदाज

‘बेडरूम में राजा’ के म्यूजिक वीडियो में अपर्णा अपने ऑन-स्क्रीन पति पवन सिंह से रोमांस को लेकर शिकायत करती नजर आती हैं. वहीं, दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है,

अपर्णा मल्लिक की खूबसूरती और एक्सप्रेशन्स वीडियो की जान हैं, खासकर नीली साड़ी में उनका ग्लैमरस अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. गाने में रोमांस, मस्ती और देसी फ्लेवर का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.

फैंस का रिएक्शन और व्यूज

पवन सिंह के इस रोमांटिक सॉन्ग को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. जहां कुछ इसे सुपरहिट बता रहे हैं. तो वहीं, कई इस गाने के कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट और फायर इमोजी रियेक्ट कर रहे हैं.

इसका असर ‘बेडरूम में राजा’ के व्यूज पर भी देखने को मिल रहा है. रिलीज के महज दो घंटे में इस सॉन्ग को 75 हजार से ज्यादा बार देखा जा चूका है. जबकि, 40 हजार प्लस लाइक्स भी मिले हैं.

गाने की टीम

  • गायक: पवन सिंह और शिल्पी राज
  • गीतकार: रौशन सिंह विश्वास
  • संगीत : प्रियांशु सिंह
  • अभिनेत्री: अपर्णा मलिक
  • वीडियो निर्देशक: बिभांशु तिवारी
  • संपादक: रिशु सिंह
  • सहायक संपादक: अमन सिसौदिया
  • डीओपी: वजीर आर्ट

यह भी पढ़ें- Shivani Singh New Bhojpuri Song: शिवानी सिंह का नया रोमांटिक सॉन्ग ‘मरद बेदर्दी’ रिलीज, विमल पांडे-पल्लवी गिरी के ऑन-स्क्रीन रोमांस ने बढ़ाया क्रेज