Khesari Lal Yadav New Song Ae Raja Dhailae Rah: खेसारी लाल का नया गाना ‘ए राजा धईले रहs’ हुआ रिलीज, पूल में एक्ट्रेस संग रोमांस करते दिखे एक्टर

Khesari Lal Yadav New Song Ae Raja Dhailae Rah:खेसारी लाल यादव के फैंस उनके नये गाने ‘ए राजा धईले रहs’ का इंतजार कर रहे थे और आज ये सॉन्ग रिलीज हो गया. ये एक रोमांटिक गाना है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

By Divya Keshri | December 11, 2025 10:21 AM

Khesari Lal Yadav New Song Ae Raja Dhailae Rah: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपने नये सॉन्ग ‘ए राजा धईले रहs’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सॉन्ग का पोस्टर शेयर कर उन्होंने दर्शकों की धड़कने बढ़ा दी. उन्होंने गाने का टीजर जारी कर इंटरनेट पर आग लगा दिया. टीजर ऐसा है कि इससे फैंस की नजरें नहीं हटेगी. ये एक रोमांटिक गाना है, जिसमें ट्रेंडिग स्टार का अंदाज काफी जबरदस्त दिख रहा है. पूरा गाना रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है.

‘ए राजा धईले रहs’ गाना हुआ रिलीज

ट्रेंडिग स्टार खेसारी लाल यादव ने अपने नये सॉन्ग ‘ए राजा धईले रहs’ का टीजर जारी कर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. सॉन्ग में खेसारी एक्ट्रेस संग पानी में रोमांस कर रहे हैं. दोनों स्विमिंग पूल में रोमांस कर रहे हैं और डांस भी कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने येलो और ब्लैक कलर का नाइट गाउन पहना हुआ है, जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही है. सॉन्ग को खेसारी और नेहा राज ने अपनी आवाज से सजाया है. गाने का म्यूजिक श्याम सुंदर और लिरिक्स यादव लालू ने दिया है. बाकी डिटेल्स आपको बताते हैं-

  • एडिटर- प्रकाश प्रजापति
  • डायरेक्टर- पंकज सोनी
  • कोरियोग्राफर- मोनू श्रीवास्तव
  • डीओपी- अरमान सिंह और निरंजन राज
  • मेकअप-विजय कुमार बिक्कू
  • ए राजा धईले रहs- वीवाईआरएलभोजपुर यूट्यूब चैनल

गाने पर यूजर्स बोले- वाह कुछ अलग बा तबाही

‘ए राजा धईले रहs’ सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, वाह कुछ अलग बा तबाही. एक यूजर ने लिखा, सुपर हिट सॉन्ग हैं भैया. एक यूजर ने लिखा, यह भी गाना नंबर वन पर ट्रेन जानी चाहिए खेसारी फैंस. एक यूजर ने लिखा, बवाल गाना है भाई लोग. एक यूजर ने लिखा, क्या गाना बनाया है खेसारी भैया ने. एक यूजर ने लिखा, आ गया सबसे जबरदस्त गाना खेसारी भैया का.

यह भी पढ़ेंKhesari Lal Yadav Tuhu Roabu Rani Song: अपनी GF को दूसरे की बाहों में देख टूटे खेसारी लाल, ट्रेंडिंग स्टार का नया गाना ‘तुहु रोअबू रानी’ सुन रो देंगे आप