आम्रपाली दुबे की वजह से जब लोगों ने 49 बार देखी थी ये फिल्‍म, निरहुआ ने किया था खुलासा

bhojpuri superstar dinesh lal yadav aka nirahua reveals people watch nirahua hindustani 49 times because of amrapali dubey know details bud: भोजपुरी सुपरस्टार (Bhojpuri Superstar) दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav aka Nirahua) अपनी फिल्‍मों (Bhojpuri Film) और वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बात से सभी वाकिफ हैं कि बड़े पर्दे पर निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2020 7:46 PM

भोजपुरी सुपरस्टार (Bhojpuri Superstar) दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav aka Nirahua) अपनी फिल्‍मों (Bhojpuri Film) और वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बात से सभी वाकिफ हैं कि बड़े पर्दे पर निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है. दोनों जिस भी फिल्म या गाने में साथ नजर आते हैं वह सुपरहिट हो जाती है.

बीते दिनों एक मीडिया हाउस से हुई बातचीत में निरहुआ ने आम्रपाली दुबे संग अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा, साल 2014 में मेरी और आम्रपाली की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी. उस फिल्‍म को लोगों ने खूब प्‍यार दिया. लोग हमें कहते थे, वे इस फिल्म को देखने बार-बार आ रहे हैं.

उन्‍होंने एक किस्‍सा शेयर करते हुए कहा, एक बार हमसे थिएटर के एक मेंबर ने कहा कि आप इस बच्चे से पूछिए कि उन्होंने यह फिल्म कितनी बार देखी है. तो उस बच्चे ने कहा, हमने 1 बार फिल्म आपके लिए देखी और बाकी 49 बार आम्रपाली दुबे को देखने के लिए देखी. उन्‍होंने आगे कहा, दर्शकों से मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद हमने एक साथ कई फिल्में की. डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स को भी हमारी जोड़ी पसंद आयी, तो उन्होंने हमारे साथ कई फिल्में बनायीं और सभी हिट साबित हुई.

Also Read: धनाश्री वर्मा ने नोरा फतेही के सॉन्‍ग पर किया धांसू डांस, युजवेंद्र चहल की मंगेतर के इस VIDEO को बार बार देख रहे लोग

हाल ही में नवभारत टाइम्स के फेसबुक लाइव के दौरान निरहुआ ने यह ऐलान किया था कि लॉकडाउन के बाद वह योगी की जिंदगी पर आधारित फिल्‍म पर काम शुरू कर देंगे. निरहुआ ने कहा, यह सौभाग्य की बात है. योगी आदित्यनाथ का जीवन ऐसा है कि सभी को उससे सबक लेना चाहिए. एक महंत से आज प्रदेश के मुखिया तक. उनकी जर्नी सबके सामने होनी चाहिए. यह मेरे लिए गर्व की बात होगी कि मैं उन पर फिल्म बनाऊं और उनका किरदार खुद निभाऊं.

वहीं, भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव ने बीते दिन एक इंटरव्‍यू में कहा था कि अब भोजपुरी इंडस्‍ट्री में कुछ बदलाव की जरूरत समझ आ रही है. उनके अनुसार समय बदल चुका है और ऐसे में उन्‍हें भी अपने तरीकों में बदलाव करना होगा. उनका कहना है कि अब वह भोजपुरी इंडस्‍ट्री को मॉडर्न बनाना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा, फिलहाल तो देश में लॉकडाउन है और सब कुछ बंद है. लेकिन जैसे ही लॉकडाउन खुलता है मैं खुद को भी बदलूंगा और इस इंडस्ट्री में भी बदलाव की शुरुआत करूंगा. उन्होंने ये भी कहा था लॉकडाउन के बाद वह इसकी शुरुआत ‘कबीर सिंह’ फिल्‍म से करेंगे.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version