Bhojpuri Sawan Song : सावन में पवन सिंह के इस गाने ने मचायी धूम, बार-बार देखा जा रहा VIDEO

Bhojpuri sawan song, Pawan Singh, song gaura ho hansi da na: सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. आज सावन मास की दूसरी सोमवारी है. सावन के इस पवित्र महीने में भक्त महादेव की पूजा करने में मग्न है. चारों तरफ बाबा भोलेनाथ (Lord Shiva) के गीत सुनाई दे रहे है. सावन के इस पावन मौके पर भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) का एक भोजपुरी गीत 'गउरा हो हंसि दS ना' सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2020 2:39 PM

Bhojpuri sawan song, Pawan Singh, song gaura ho hansi da na: सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. आज सावन मास की दूसरी सोमवारी है. सावन के इस पवित्र महीने में भक्त महादेव की पूजा करने में मग्न है. चारों तरफ बाबा भोलेनाथ (Lord Shiva) के गीत सुनाई दे रहे है. सावन के इस पावन मौके पर भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) का एक भोजपुरी गीत ‘गउरा हो हंसि दS ना’ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पवन सिंह का ये भोजपुरी गीत ‘गउरा हो हंसि दS ना’ सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है. इस गाने को पवन सिंह ने गाया है. यू-ट्यूब पर इस गाने को अब तक 23,054,702 व्यूज मिल चुके है.

यह गाना 2018 में रिलीज किया गया था, लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर लोग इसे सर्च कर देख रहे है. यह वीडियो भगवान शिव और मां पार्वती पर आधारित है. इस गाने में पवन सिंह के साथ चांदनी सिंह ने एक्ट किया है. गाने में शिव अपनी पत्नी पार्वती को कैलाश छोड़कर ना जाने के लिए मना रहे हैं.

Also Read: Bhojpuri Sawan Song : सावन पर खेसारी लाल यादव ने रिलीज किया ‘खेलिहे बाबा PUBG’ गाना, यूट्यूब पर मिल रहे ताबड़तोड़ व्यूज

वहीं, सावन के पहले सोमवारी पर भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर खेसारीलाल यादव ने अपना नया सॉन्ग ‘खेलिहे बाबा PUBG’ से रिलीज किया था. इस गाने को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल खेसारीलाल म्‍यूजिक वर्ल्‍ड पर रिलीज किया है. अब तक इस गाने को 564,047 व्यूज मिल चुके है और तेजी से इसके व्यूज बढ़ते जा रहे है.

इस गाने को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा था कि बाबा भोलेनाथ में हमारी अटूट श्रद्धा है. यही वजह है कि हर साल सावन में हम बाबा के श्रीचरणों में मां सरस्‍वती की कृपा से कुछ गीत – संगीत अर्पित करते हैं. कोरोना काल में ये मेरा पहला गाना है. लोगों को ये खूब पसंद आये. आगे भी हम बाबा को लेकर गाना गाते रहेंगे. साथ ही बाबा भोलेनाथ से कामना करते हैं कि वे जल्‍द से जल्‍द मानव जाति का कल्‍याण करें और कोरोना वायरस को जड़ से समाप्‍त कर दें.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version