Bhojpuri Song: पवन सिंह-त्रिशाकर मधु का 3.33 मिनट का वीडियो वायरल, रंगदार लुक में दिखे पावर स्टार
Bhojpuri Song: पावर स्टार पवन सिंह का गाना धमाका रिलीज होते ही ट्रेंड कर रहा है. पवन-त्रिशाकर की केमिस्ट्री, दमदार लुक और शिल्पी राज की आवाज ने फैंस को दीवाना बना दिया है. अब तक इस गाने को 20 मिलियन से अधिक बार सुना जा चुका है. पढ़ें पूरी खबर…
Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले दमदार एक्टर व सिंगर पवन सिंह का 2 दिसंबर को एक गाना रिलीज हुआ था. वह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. खबर लिखे जाने तक उस गाने को 20 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिले हैं. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. गाने का नाम ‘धमाका’ है. आइए, आपको इस गाने के बारे में बताते हैं, जो काफी शानदार है.
पवन-त्रिशाकर की केमिस्ट्री ने बिखेरा जलवा
पवन सिंह का यह गाना ‘धमाका’ सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ है. इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. वीडियो में पवन के साथ एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु दिखाई दे रही हैं. पावर स्टार ब्लैक आउटफिट पहने काफी जबरदस्त लग रहे हैं. माथे पर लाल टिका और उनका इंटेंस लुक फैंस को दीवाना बना रहा है. गाने में त्रिशाकर व्हाइट कलर के ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बेहद हसीन लग रही है. हाथ में बंदूक लिए एक्ट्रेस डांस करती हैं.
सईयां सेवा करे गाने ने मचाया धमाल
पवन सिंह का सईयां सेवा करे गाना भी यूट्यूब पर धमाल मचाये हुए है. इस गाने ने रिलीज के 3 महीने के भीतर ही 100 मिलियन व्यूज पूरे कर लिए हैं. गाने में पति-पत्नी के प्यारे पल और उनका प्यार नजर आता है. पवन सिंह अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी की तारीफों में नहीं थकते और अंजलि भी उनके प्यार और सेवा को पूरी तरह सराहती नजर आती हैं. ‘सईयां सेवा करे’ ने यूट्यूब पर आते ही धमाल मचा दिया था. गाने के बीट्स और म्यूजिक सुनते ही आपको झूमने का मन होने लगेगा. पवन सिंह और अंजलि राघव की केमिस्ट्री ने गाने में चार चांद लगा दी है.
ALSO READ: Pawan Singh Flirt: इस एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फिदा हुए पावर स्टार पवन सिंह, खुलेआम किया इजहार
