Awaz song: आसिम रियाज ने बर्थडे पर दिया फैंस को सरप्राइज, रिलीज किया रैप सॉन्ग ‘आवाज’, VIDEO
आसिम रियाज 13 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर एक्टर ने अपने फैंस के लिए एक सरप्राइज रिटर्न गिफ्ट किया है. असीम ने सबसे बहुप्रतीक्षित रैप गीत 'आवाज़' रिलीज कर दिया.
Awaz song: आसिम रियाज 13 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर एक्टर ने अपने फैंस के लिए एक सरप्राइज रिटर्न गिफ्ट किया है. असीम ने सबसे बहुप्रतीक्षित रैप गीत ‘आवाज़’ रिलीज कर दिया. आसिम अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर म्यूजिक वीडियो की एक झलक साझा की. आवाज आज की दुनिया में नकारात्मकता को बाहर निकालने के बारे में है. यह गाना ट्रोलर्स को करारा जवाब देने के लिए जाना जाता है. आवाज़ से एक छोटी सी क्लिप साझा करते हुए, असीम ने कैप्शन दिया, “सभी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दोस्तों A.W.A.Z OUT Now!” गाने को आसिम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. बिग बॉस 13 फेम असीम रियाज सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो में भाग लेने के बाद सुर्खियों में आए. बिग बॉस 13 के घर में आसिम की मुलाकात हिमांशी खुराना से हुई और दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. इस समय आसिम और हिमांशी टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से हैं. दोनों की केमिस्ट्री और एक्टिंग के कारण दोनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

![Awaz song: आसिम रियाज ने बर्थडे पर दिया फैंस को सरप्राइज, रिलीज किया रैप सॉन्ग 'आवाज', VIDEO 1 AWAZ [OFFICIAL MUSIC VIDEO] - ASIM RIAZ | LATEST RAP SONG 2022](https://i.ytimg.com/vi/LCJMyoLRGkI/hqdefault.jpg)