Anupama Upcoming Twists: सोनू करेगा गिरिजा की जान लेने की कोशिश, राही को लेकर धमकी देगा प्रकाश, आएंगे शो में 7 बड़े धमाकेदार ट्विस्ट

Anupama Twists: सीरियल अनुपमा का आने वाला एपिसोड खूब सारे ट्विस्ट से भरा हुआ है. शो में दिखाया जाएगा कि गिरिजा को सोनू मारने की कोशिश करेगा. हालांकि गिरिजा की जान बच जाती है. दूसरी तरफ राही को प्रकाश धमकी देगा.

By Divya Keshri | October 13, 2025 10:02 AM

Anupama Twists: सीरियल अनुपमा में जल्द ही 7 बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं, जो कहानी पूरी तरह से बदल देंगे. अनुपमा को समर की आत्मा कुछ बताना चाहती है और वह अब ये बात समझ गई है. उसने समर के कातिल सोनू को प्रकाश से बात करते देख लिया है. शो में दिखाया जाएगा कि प्रकाश, भारती के साथ बदतमीजी करेगा. जब घर की सारी औरतें बाहर होगी, तो प्रकाश, भारती के साथ मिसबिहेव करेगा. दूसरी तरफ राही ये सब देख लेगी और उसका वीडियो बना लेगी. वह इस वीडियो को सबूत के तौर पर इस्तेमाल करेगी. जिसके बाद वह भारती को बचाएगी.

गिरिजा को मारने की कोशिश करेगा ये शख्स

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रकाश, राही की चाल को समझ जाएगा. वह उससे कहेगा कि कोई भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. पुलिस भी उसके इशारों पर नाचती है. वह उसे अपनी मां को फोन करने के लिए कहेगा. दूसरी तरफ सोनू, गिरिजा को एक पुल से लटका देगा और उसे मारने की कोशिश करेगा. वहां पर अनु और देविका पहुंच जाती है. सोनू उन्हें धमकी देता है कि वह गिरिजा का हाछ छोड़ देगा और वह नीचे गिर जाएगी. गिरिजा का वह हाथ छोड़ देता है और वह नीचे गिर जाती है. हालांकि गिरिजा एक तार पकड़ लेती है और लटक जाती है.

गिरिजा की जान बचाएगी देविका

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि देविका , गिरिजा का हाथ पकड़कर उसे बचा लेती है. अनु, सोनू को पकड़ लेती है और उसे भागने नहीं देती. सोनू पुल से लटक जाएगा और अनु और देविका उसे बचाने की कोशिश करेगी. तभी अनु को प्रकाश का कॉल आएगा और वह अनु को धमकी देगा कि अगर सोनू को कुछ हुआ तो वह राही को मार देगा. अब देखना होगा कि क्या सोनू बच पाएगा.

यह भी पढ़ें- Anupama New Entry: नयी ईशानी बनकर अक्षिता वात्स्यायन ने सीरियल में ली एंट्री, कहा- ये सिर्फ एक शो नहीं बल्कि इमोशन है