Anupama Twists: समर के कातिल सोनू को लेकर प्रकाश से सवाल करेगी अनुपमा, इस शख्स की जान है खतरे में

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि लीला, प्रार्थना और ख्याति को लेकर परेशान होती है. वह कहती है कि ख्याति बार-बार आर्यन का नाम लेकर प्रार्थना का दिमाग खराब कर देगी. किंजल कहती है कि ख्याति, प्रार्थना की मां और एक अच्छी इंसान है. लीला कहती है कि किंजल और अनु को सब अच्छ […]

By Divya Keshri | October 11, 2025 10:01 AM

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि लीला, प्रार्थना और ख्याति को लेकर परेशान होती है. वह कहती है कि ख्याति बार-बार आर्यन का नाम लेकर प्रार्थना का दिमाग खराब कर देगी. किंजल कहती है कि ख्याति, प्रार्थना की मां और एक अच्छी इंसान है. लीला कहती है कि किंजल और अनु को सब अच्छ लगते हैं. प्रकाश की फैमिली अनु और उसकी टीम का स्वागत अपने घर पर करते हैं. अनु की नजर प्रकाश पर पड़ती है. वह देखती है कि राही और माही को प्रकाश गंदे नजर से देख रहा है.

प्रकाश के घर जाएगी अनुपमा

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रकाश से राही कहती है कि उसने सुना है कि गांव से कुछ लड़कियां गायब है. प्रीत कहती है कि प्रकाश ने तो कहा था कि लड़कियां गांव में बहुत सेफ है और वह आराम से गांव में घूम सकती है. प्रकाश कहता है कि लड़कियां इसलिए गायब है कि वह दूसरे गांव के लड़कों के साथ भाग गई थी. अनु इसपर कहती है कि शायद वह लड़कियां किसी के डर से गायब है गांव से. अनु, प्रकाश से पूछती है कि उसने पिछले हफ्ते उस लड़के को मरने से क्यों नहीं बचाया. प्रकाश कहता है कि वह भगवान के फैसले में दखल नहीं दे सकता.

सोनू को लेकर प्रकाश से सवाल करेगी अनुपमा

अनु को प्रकाश की पत्नी वहां से चले जाने के लिए कहती है. वह कहती है कि उसका पति काफी खतरनाक है और इस वजह से उसे गांव छोड़कर चले जाना चाहिए. अनु ये सुनकर हैरान हो जाती है. तभी उसे सोनू के बारे में पता चलता है और उसे समर की याद आती है. वह सोनू को खोजने लगती है, लेकिन प्रकाश उसे रोक लेता है. वह प्रकाश से पूछती है वह समर के खूनी को कैसे जानती है. प्रकाश कहता है कि उसे कुछ नहीं पता. अनु उसे बताती है कि वह सब कुछ जान गई है. प्रकाश को शक होता है कि गिरिजा ने अनु को सबकुछ बता दिया है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रकाश, गिरिजा को मारने का प्लान करेगा.

यह भी पढ़ें- Anupama Maha Twists: समर के कातिल सोनू का पिता है प्रकाश? इस नयी एंट्री से मचेगा बवाल