Anupama Twist: अनुपमा में 23 जनवरी के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मोटी बा कहती है कि अनु शहर छोड़ने के बाद भी उनका पीछा नहीं छोड़ रही है. मोटी बा कहती है कि अनु ने जानबूझकर पराग के प्रोजेक्ट में रुकावट पैदा की है. राही अपनी मां का साथ देती है कहती है कि रजनी ने उसे धोखा दिया है. गौतम सोचता है कि अगर ये प्रोजेक्ट बंद हो गया तो उसका क्या होगा. राही सबको समझाती है कि रजनी ने अनु के अलावा पराग को भी धोखा दिया है. दूसरी तरफ अनुपमा, रजनी के खिलाफ शिकायद दर्ज करने की बात कहती है.
पराग का चौंकाने वाला सच
पराग अपनी मां को बताता है कि उसने मुंबई प्रोजेक्ट के लिए उसने अपना घर गिरवी रख दिया. ये सुनकर मोटी बा शॉक हो जाती है. मीता, अनिल के सामने भी ये बात आ जाती है. दोनों पराग पर भड़क जाते है कि उसने बिना पूछे इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया. मोटी बा कहती है कि अगर उसके घर को कुछ हुआ तो वह मर जाएगी. पराग उसे भरोसा दिलाता है कि उसके घर को कुछ नहीं होगा. दूसरी तरफ अनु, पुलिस स्टेशन जाती है और रजनी के खिलाफ शिकायद दर्ज कराती है. रजनी आती है और शिकायद बंद करने के लिए कहती है क्योंकि अनु के पास कोई सबूत नहीं है. अनु कहती है कि वह सबूत खोज करके रहेगी.
अनु पर गुस्सा होगी राही
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही अपनी मां से उसके फैसले को लेकर सवाल करती है. अनु कहती है कि वह सिर्फ पराग को जवाब देगी. राही कहती है कि उस घर में वह भी रहती है और वह उसका ससुराल है. मोटी बा, राही से पूछती है कि अनु आ रही है क्या. राही उसे बताती है कि उसने इस बारे में बात करने के लिए उसे बुलाया है. मोटी बा उसे वॉर्न करती है कि अनु के आने से और ज्यादा दिक्कतें होगी.
यह भी पढ़ें– Anupama Twist: अनुपमा को चप्पल से मारने आएगी एक औरत, चॉल वाले अनु को देंगे धमकी, सपोर्ट सिस्टम बनेगी बा
