Anupama New Entry: शो में एंट्री लेने पर रिंकू धवन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वह अनुपमा की बचपन की दोस्त है

Anupama New Entry: सीरियल अनुपमा में एक्ट्रेस रिंकू धवन ने एंट्री ले ली है और वह रजनी का किरदार निभा रही है. उन्होंने एक इंटरव्यू में शो का हिस्सा बनने पर बात की. साथ ही अपने किरदार के बारे में भी बताया.

By Divya Keshri | November 27, 2025 2:42 PM

Anupama New Entry: सीरियल अनुपमा का ट्रैक अभी कुछ ज्यादा ही दिलचस्प हो गया है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनु अपने परिवार को छोड़कर फिर से मुंबई जा पहुंची है. इस बार उसके साथ ईशानी और परी है. दूसरी तरफ शाह हाउस में माही बात-बात पर राही और प्रेम को नीचा दिखाने की कोशिश करती है. इस बीच शो में एक नयी एंट्री हुई है. शो में एक्ट्रेस रिंकू धवन ने एंट्री ली है और उनके किरदार का नाम रजनी है. शो का हिस्सा बनने पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अनुपमा का हिस्सा बनने पर रिंकू धवन ने किया रिएक्ट

रिंकू धवन ने अनुपमा का हिस्सा बनने पर आईएएनएस संग बातचीत में बताया की किस वजह से उन्होंने शो के लिए अपनी हामी भरी. एक्ट्रेस ने कहा, “राजन शाही के साथ काम करने का इंतजार मैं लगभग 20 साल से कर रही हूं. फाइनली इंतजार खत्म हुआ और मुझे लगता है कि मनहूसियत खत्म हो गई है. जिस मिनट मुझे उनकी टीम से कॉल आया, मुझे पता चल गया कि मैं उन्हें हां कहने वाली हूं. इतने पसंदीदा शो का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे सच में उम्मीद है कि मुझे जो मौका मिला है, मैं उसके साथ न्याय कर पाऊंगी.”

अनुपमा में अपने किरदार को लेकर क्या बोलीं रिंकू धवन?

अनुपमा में अपने किरदार को लेकर रिंकू धवन ने कहा, वह एक राजनीतिक है और अनुपमा की बचपन की दोस्त है. वह बहुत प्रैक्टिकल है और दुनिया के तौर-तरीकों को समझती है. वह अपने लोगों से प्यार करती है, लेकिन खुद को प्रायोरिटी देती है. ये ही चीज उसे लेयर्ड और इंटरेस्टिंग बनाती है.”

अनुपमा में क्या दिखाया जा रहा?

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि डायरेक्टर का आरोप सुनकर अनु शॉक्ड हो जाती है. दूसरी तरफ परी गुडन्यूज शेयर करती है कि एक्ट्रेस प्रीत ने उसके डिजाइन की तारीफ की है. परी सोचती है कि अब उसके लिए बॉलीवुड का दरवाजा खुल जाएगा. शाह हाउस में पुलिस अंश और लीला को नकली प्रोडक्ट बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लेती है. उनके खिलाफ गौतम ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें- Anupama New Entry: इस शख्स की एंट्री से कहानी में आया नया ट्विस्ट, कहा- रुपाली संग कैमरा फेस करना बहुत शानदार रहा