Anupama New Entry: माही या गौतम नहीं, इस नए विलेन की एंट्री से अनुपमा पर मंडराएगा खतरा
Anupama New Entry: सीरियल अनुपमा में जल्द एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. जिसमें माही और गौतम शादी के बाद अपना असली रंग दिखाने वाले हैं. वहीं, एक दूसरे शख्स की एंट्री से अनुपमा की जिंदगी में नया खेल शुरू होगा.
Anupama New Entry: रुपाली गांगुली के लोकप्रिय शो अनुपमा की कहानी एक बार फिर नए मोड़ पर पहुंचने वाली है. पिछले हफ्ते से माही और गौतम की शादी का ट्रैक चल रहा है, जिसमें लगातार घर की आपस की तनातनी और झगड़े दिखाए जा रहे हैं. इस बीच अनुपमा राजा और परी का तलाक रुकवाने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन उसे अपने ही डरावने सपनों से परेशान होना पड़ता है.
अब कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब अनुपमा के लाख मनाने के बाद भी माही और गौतम की शादी पूरी हो जाएगी. यही नहीं शो में एक नए किरदार आरिया कपूर की एंट्री होगी, जो अनुपमा की बिजनेस पार्टनर बनेगी. लेकिन असल में उसका मकसद अनुपमा को परेशान करना है. आइए सबकुछ बताते हैं.
शादी के बाद माही और गौतम के बदले रंग
शादी के तुरंत बाद ही गौतम अपना असली रंग दिखाना शुरू कर देगा. इसी शादी में अंश सबके सामने खुलासा करेगा कि गौतम ने बिजनेस में भारी घोटाला किया है. हालांकि, वसुंधरा अपने दामाद का ही साथ देती नजर आएगी. दूसरी ओर गौतम भी मौके का फायदा उठाते हुए पराग को बताएगा कि प्रेम ने करोड़ों रुपए बर्बाद कर दिए हैं. इस सच को सुनकर राही टूट जाएगी और पराग का गुस्सा चरम पर पहुंच जाएगा.
शादी के बाद माही भी बदले हुए अंदाज में दिखाई देगी. वह गौतम के साथ मिलकर अंश, प्रेम और राजा को कोठारी हाउस से बाहर निकालने की प्लानिंग करने वाली है. माही और गौतम मिलकर पराग को आर्थिक और मानसिक रूप से तोड़ने की कोशिश करेंगे.
इसी उथल-पुथल के बीच अनुपमा की जिंदगी में एक नई एंट्री होने वाली है.
शो में हुई अनुपमा के दुश्मन की एंट्री
शो में जल्द आरिया कपूर नाम की एक रहस्यमयी लड़की की एंट्री होगी जो अनुपमा की बिजनेस पार्टनर बनेगी. आरिया के आने के बाद अनुपमा का कारोबार तेजी से बढ़ने लगेगा और अनुपमा रातों-रात अमीर हो जाएगी. लेकिन ट्विस्ट यह है कि अनुपमा को पता नहीं कि आरिया की जिंदगी में आने की एक खास वजह है.
आने वाले एपिसोड्स में आरिया कपूर ही अनुपमा के लिए सबसे बड़ी परेशानी बनकर सामने आएगी और यहीं से शुरू होगी नई कहानी.
