Anupama Maha Twist: प्रेरणा बिछाएगी जाल, अनुपमा-प्रेम फंसेंगे नए चक्रव्यूह में, पराग की नाजायज बेटी की एंट्री से बदलेगा ट्रैक

Anupama New Entry: अनुपमा में दिखाया जाएगा राही और प्रेम मुंबई जाते हैं और अनु को सरप्राइज देते हैं. रजनी, अनु को पेपर्स साइन करने के लिए प्रेशर डालती है. अनु साइन करने का सोचती है, लेकिन पेपर्स एक बार और पढ़ने का सोचती है. बा और पाखी भी मुंबई आती है.

By Divya Keshri | December 22, 2025 7:53 AM

Anupama New Entry: अनुपमा में आज रात के एपिसोड में नया ट्विस्ट देखने दर्शकों को मिलेगा. वरुण और रजनी चॉल आते हैं और देखते हैं कि चारों तरफ अंधेरा है. वरुण कहता है कि क्या अनुपमा को उनके बिल्डर के साथ डील वाली बात पता चल गई. तभी अनु दोनों को सरप्राइज देती है. रजनी और वरुण डेकोरेशन देखकर चॉल वालों की तारीफ करते हैं. अनु अपनी टीम के साथ डांस करती है. रजनी उसकी एनर्जी की तारीफ करती है. रजनी, भारती को यकीन दिलाती है कि वह उसके पिता की प्रॉपर्टी वापस लाने में मदद करेगी. उसी वक्त लीला, बाबूजी और पाखी चॉल आकर अनु को सरप्राइज देते हैं.

पेपर्स पर साइन करने कहेगी रजनी

रजनी, अनुपमा पर पेपर्स साइन करने का प्रेशर डालती है. अनु इस बारे में सोचने लगती है. रजनी कहती है कि उसके पास साइन करने का अधिकार है क्योंकि चॉल के लोगों ने उसे ये हक दिया है. अनु कहती है कि उसे रजनी पर भरोसा है, लेकिन वह एक बार फिर से पेपर्स अपनी संतुष्टि के लिए पढ़ना चाहती है. रजनी उसकी बात ना चाहते हुए भी मान लेती है. इस दौरान भारती और प्रीत, अनु को मेहंदी लगाने के लिए कहती है. दूसरी तरफ प्रेम और राही चॉल में आते हैं अपनी मां को सरप्राइज देते हैं. फिर से अनु पेपर्स पर साइन नहीं कर पाती और रजनी गुस्सा हो जाती है.

शो में होगी प्रेरणा की एंट्री

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शो में एक नयी लड़की प्रेरणा की एंट्री होने वाली है. राही देखती है कि प्रेरणा, अनु को हग करती है. प्रेरणा, प्रेम को देखकर कहती है कि उसे जो चीज पसंद आती है उसे वह छीन लेती है. राही परेशान हो जाती है. राही को पसंद नहीं आता कि उसकी मां का किसी और के साथ क्लोज बॉन्ड बने. प्रेरणा कहती है कि उसका और अनुपमा का एक रिश्ता है. हालांकि ये कौन है इसका खुलासा नहीं हुआ है. कहा जा रहा है कि प्रेरणा, रजनी और पराग की नाजायज बेटी है.

यह भी पढ़ें- Anupama Twist: वरुण से शादी करके भारती की फूटेगी किस्मत? दिवाकर बनेगा साइको लवर, अनु को सड़क पर लाने की तैयारी कर रही रजनी