Anupama: करोड़ों प्रॉपर्टी की मालकिन है अनुपमा, वनराज- अनुज का नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश!

अनुपमा हर बार टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे रहता है. रूपाली गांगुली ने इस रोल से घर-घर में अपनी पहचान बना ली है. शो में उनका सबसे अहम किरदार है. इन दिनों शो का ट्रैक काफी दिलचस्प चल रहा है. एक एपिसोड के लिए एक्ट्रेस मोटी फीस लेती है.

By Divya Keshri | April 13, 2023 6:50 AM

Anupama StarCast Fees: सुपरहिट शो अनुपमा (Anupama) इन दिनों टीआरपी में छाया हुआ है. रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey), मदालसा शर्मा स्टारर शो टॉप पर है. आए दिन शो से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर आती रहती है. अनुपमा बनने के लिए रूपाली ने तगड़ी फीस ली है. चलिए आपको बताते है अन्य स्टारकास्ट ने कितना चार्ज किया.

अनुपमा के लिए रूपाली गांगुली ने लिए इतने रुपये

अनुपमा हर बार टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे रहता है. रूपाली गांगुली ने इस रोल से घर-घर में अपनी पहचान बना ली है. शो में वो सबसे अहम किरदार है. इन दिनों शो का ट्रैक काफी दिलचस्प चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये लेती है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ 21-25 करोड़ है.

सुधांशु पांडे- गौरव खन्ना 

अनुपमा में सुधांशु पांडे वनराज शाह का किरदार निभाते है. वनराज के रोल में वो दर्शकों के बीच पकड़ बना चुके है. रिपोर्ट्स के अनुसार वो एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये लेते है. उनके नेट वर्थ के बारे में बात करें तो उनके पास करीब 21-25 करोड़ है. जबकि गौरव खन्ना उर्फ अनुज कपाड़िया को प्रति दिन 1.5 लाख रुपये की फीस मिलती है. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ $900 मिलियन है.

Also Read: Anupama के रोल के लिए कौन थी मेकर्स की पहली पसन्द? रूपाली गांगुली और इस एक्ट्रेस के बीच था कड़ा मुकाबला

अनुपमा में काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा को हर एपिसोड के लिए 30,000 मिलते है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 14 और 20 करोड़ का नेटवर्थ है. वहीं, किंजल शाह के रोल में नजर आने वाली निधि शाह प्रति एपिसोड 32,000 फीस लेती है. उनकी कुल संपत्ति 7-10 करोड़ रुपये है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अपूर्वा अग्निहोत्री डॉ. अद्वैत के रूप में शो में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह अनुपमा की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव लाने वाला है. ऐसा कहा जा रहा है डॉ अद्वैत अनुज को उसकी बीमारी से लड़ने में मदद करेगा और एहसास दिलायेगा कि कि अनुपमा उसकी सबसे मजबूत ताकत हो सकती है. यह डॉ अद्वैत का किरदार चरित्र होगा जो अनुज और अनुपमा को वापस लाएगा.

Next Article

Exit mobile version