Anupama 28 December Twist: ईशानी दिखाएगी अपना असली रंग, अनुपमा की परवरिश पर सवाल, पलट जाएगी पूरी कहानी

Anupama 28 December Twist: नए एपिसोड में क्रिसमस ड्रामा के बीच ईशानी का बड़ा कांड, रजनी की साजिश और राही की जलन पूरी कहानी पलट देगी. आने वाले एपिसोड में अनुपमा की परवरिश पर सवाल उठेंगे और रिश्तों की असली परीक्षा होगी. पढ़ें पूरा अपडेट.

By Aniket Kumar | December 28, 2025 1:44 PM

Anupama 28 December Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. गहनों की चोरी और क्रिसमस सेलिब्रेशन के बीच अनुपमा ने ईशानी की जमकर क्लास लगाई और उसे जेल भेजने तक की चेतावनी दे डाली. लेकिन अब कहानी नया मोड़ लेने वाली है. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पाखी के बहकावे में आकर ईशानी ऐसा कदम उठाएगी, जिससे अनुपमा की सालों की परवरिश पर सवाल खड़े हो जाएंगे. स्टार बनने के चक्कर में ईशानी पैसे के लिए हर हद पार करेगी और मीठी बातों से अनुपमा को ही बेवकूफ बना डालेगी. जैसे ही ईशानी को कामयाबी मिलेगी, वह अनुपमा को उसकी औकात दिखाने से भी पीछे नहीं हटेगी.

रजनी, वरुण और प्रेम रचेंगे षडयंत्र

दूसरी ओर राही को रजनी के इरादों पर शक होने लगता है. रजनी, वरुण और प्रेम मिलकर चॉल के कागजों को लेकर कुछ बड़ा खेल खेलते नजर आएंगे. राही अनुपमा को आगाह करती है, लेकिन दोस्ती के भरोसे में अनुपमा उसकी बात को नजरअंदाज कर देती है.

अनुपमा की प्रेरणा से होती है मुलाकात

क्रिसमस पर सांता बनी अनुपमा की मुलाकात फैन प्रेरणा से होती है, जो मासूम बनकर उसे चूना लगाती है. प्रेरणा और अनुपमा की नजदीकियां देखकर राही जलने लगती है और यही जलन जल्द ही मां-बेटी के रिश्ते में नई जंग की वजह बन जाएगी. इन दिनों लगातार अनुपमा में नए-नए ट्वीस्ट सामने आ रहे हैं. अनुपमा की चॉल पर लगातार बुरी नजर है. उसके दुश्मन चॉल को बर्बाद करना चाहते हैं. लेकिन, अनुपमा उनके सामने चट्टान बनकर खड़ी है. 

यह भी पढे़ं: Anupama New Entry: शो में एंट्री लेने पर भावना अजवानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- प्रेरणा के आने से ट्रैक में एक नई एनर्जी आएगी