Amitabh Bachchan Birthday: Big B का प्रभात कनेक्शन, अमिताभ बच्चन ने भेजा था खास संदेश

Amitabh Bachchan Birthday: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है. अमिताभ बच्चन प्रभात खबर के प्रशंसक रहे हैं. उन्होंने प्रभात खबर की पत्रकारिता को सराहा है. साथ ही बच्चन ने इस कार्यक्रम के लिए प्रभात खबर को अपना संदेश भेजा था.

By Prabhat Khabar | October 11, 2022 9:46 AM

Amitabh Bachchan Birthday: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन प्रभात खबर के प्रशंसक रहे हैं. प्रभात खबर की पत्रकारिता को सराहा है. प्रभात खबर ने 27 दिसंबर 2007 को उनके पिता हरिवंश राय बच्चन के कविता संग्रह पर काव्य पाठ कराया था. कार्यक्रम का नाम था बच्चन संध्या. हरिवंश राय बच्चन के पुत्र महानायक अमिताभ बच्चन ने इस कार्यक्रम के लिए अपना संदेश भेजा था.

संदेश पत्र में क्या कहा था

अमिताभ बच्चन ने संदेश पत्र में कहा था कि पूज्य बाबूजी की जन्म शताब्दी पर प्रभात खबर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसमें प्रिय व आदरणीय पुष्पा भारती जी बाबूजी की कविताओं का पाठ करेंगी. इस अवसर पर प्रभात खबर को अपने परिवार की ओर से शुभकामना देता हू़ं. प्रभात खबर के कार्यक्रम में पुष्पा भारती और ईला अरुण ने हरिवंश राय बच्चन की कविता मधुशाला का पाठ किया था. रुपहले पर्दे पर दर्शकों को अपना दीवाना बनानेवाले अमिताभ ने हमेशा प्रभात खबर के आग्रह को माना.

Also Read: Amitabh Bachchan Birthday: 80 साल के हुए बिग बी, 12 फिल्में फ्लॉप होने के बाद कुछ इस तरह बने शहंशाह
एक जनवरी 2012 को प्रभात खबर के पाठकों के लिए लेख लिखा

अमिताभ बच्चन कलम के धनी हैं. उन्होंने प्रभात खबर के आग्रह पर एक जनवरी 2012 को एक प्रेरणादायी लेख भेजा, जो अखबार के पहले पृष्ठ पर प्रकाशित हुआ था. नये साल की शुरुआत में अमिताभ के संदेशपरक लेख पढ़कर पाठक अभिभूत हुए. लाखों लोगों के रोल मॉडल अमिताभ बच्चन का यह लेख संकल्प के साथ बढ़ने की प्रेरणा दे रहा था. लेख का शीर्षक था : संकल्प के लिए नये साल की जरूरत नहीं. अमिताभ बच्चन का वह आलेख हमारे पाठकों के लिए आज भी पूंजी और जीवन संघर्षों में जीत की कुंजी है.

प्रभात खबर को दिया विशेष इंटरव्यू

अमिताभ बच्चन ने प्रभात खबर के प्रति अपना लगाव हमेशा दिखाया है. इनका खास इंंटरव्यू प्रभात खबर में प्रकाशित हुआ था. प्रभात खबर के पाठकों के लिए यह साक्षात्कार सुखद था. इंटरव्यू के लिए अमिताभ ने पूरा समय दिया और बड़ी संजीदगी से सभी प्रश्नों के जवाब दिये थे.

Next Article

Exit mobile version