”युद्ध” के पहले विज्ञापन और लघु फिल्म में काम किया:अविनाश

मुंबई:अभिताभ बच्चन अभिनीत टीवी श्रृंखला ‘युद्ध’ हाल ही में अपनी 20 कडियां के साथ खत्म हो चुका है.इसमें मुख्य खलनायक की भूमिका निभा चुके अभिनेता अविनाश तिवारी अमिताभ के साथ काम करके काफी खुश हैं.उन्होंने कहा कि बिग बी के साथ काम करना मेरे लिए एक सपने की तरह था जो युद्ध के माध्‍यम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 6:46 AM

मुंबई:अभिताभ बच्चन अभिनीत टीवी श्रृंखला ‘युद्ध’ हाल ही में अपनी 20 कडियां के साथ खत्म हो चुका है.इसमें मुख्य खलनायक की भूमिका निभा चुके अभिनेता अविनाश तिवारी अमिताभ के साथ काम करके काफी खुश हैं.उन्होंने कहा कि बिग बी के साथ काम करना मेरे लिए एक सपने की तरह था जो युद्ध के माध्‍यम से पूरा हुआ.

इससे पहले अविनाश ने मात्र लघु फिल्में और विज्ञापनों में काम किया था. उन्होंने इस धारावाहिक में अजात शत्रु की भूमिका निभाई थी. अविनाश ने बताया, ‘धारावाहिक ‘युद्ध’ से पहले मैंने कोई टीवी धारावाहिक या बॉलीवुड में काम नहीं किया था. मेरा अनुभव लघु फिल्मों और विज्ञापनों तक सीमित था.’

न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से प्रशिक्षित अभिनेता अविनाश ने जब ऑडिशन दिया था तो उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वे मुख्य खलनायक बनने जा रहे हैं. उन्होंने बताया, ‘जब मुझे भूमिका के लिए एक मुलाकात करने के लिए बुलाया गया, तो मुझे अंत के बारे में बताया गया था. मुझे कहानी में अपनी भूमिका की महत्ता का अंदाजा नहीं था.

मैं सिर्फ इस लिए खुश था क्योंकि मुझे अपने किरदार के माध्यम से दर्शकों को लुभाने का पर्याप्त मौका मिल रहा था.’अविनाश ने कहा कि यदि उन्हें फिल्‍मों में मौका मिला तो वो जरूर अपने अभिनय का जौहर दिखायेंगे. युद्ध में उनके अभिनय ने महानायक को भी काफी प्रभावित किया है.