LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

UP Chunav 2022: सपा चीफ अखिलेश का बयान- सरकार बनने पर वोदका शराब की फैक्ट्री लगाएंगे, भर्ती निकालेंगे

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रविवार को आगरा में रैली कर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर आलू किसानों के लिए गोदाम बनवाएंगे और जरूरत पड़ी तो वोदका की फैक्ट्री भी लगा देंगे.

By Prabhat Khabar | February 6, 2022 2:46 PM

Akhilesh Yadav Agra Visit: आगरा में रविवार सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की रैली का आयोजन किया गया था. इस बीच उन्होंने आलू किसानों से कई वादे किए. उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के राज में महंगाई बढ़ी है और आमदनी घट गई है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर गर्मी निकले न निकले मगर युवाओं के लिए भर्ती जरूर निकालेंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि, किसानों की आमदनी आधी हो गई है. ये चुनाव किसानों के मान सम्मान का चुनाव है. इस बार सपा-आरएलडी की ऐतिहासिक जीत होगी. उन्होंने कहा कि, सरकार बनने पर 300 यूनिट घरेलू बिजली बिल माफ होगी. पुरानी पेंशन की बहाली होगी. साथ ही किसानों के लिए सिंचाई मुफ्त करेंगे. छात्रों को लैपटॉप देने का काम करेंगे.

‘कस्टोडियल डेथ में यूपी नंबर वन’

उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले झूठ बोलने में बहुत आगे हैं. जो जितना बड़ा नेता वह उतना बड़ा झूठा है. डबल इंजन की सरकार ने विकास के नाम पर लोगों को धोखा दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हिरासत में मरने वालों के मामलों में यूपी देश में नंबर वन है. मानवाधिकार की ओर से सबसे ज्यादा नोटिस प्रदेश की बाबा सरकार को दिया गया है. उन्होंने इसी के साथ हाथरस और बुलंदशहर कांड का जिक्र करते हुए प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया.

बता दें कि बीते शनिवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश ने स्थानीय प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के साथ ही कहा कि सपा की साइकिल के दो पहियों में एक लाेहियाजी का है और दूसरा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का. उन्होंने कन्नौज से लेकर आगरा तक की जनता से भरोसा जताया कि गठबंधन सरकार बनने पर उद्योग को बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद देंगे.

Next Article

Exit mobile version