UP Chunav 2022: मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

यूपी में आज सातवें चरण का मतदान हुआ. मऊ जिले में आने वाले मुहम्मदाबाद गोहना (सु) विधानसभा सीट पर भी सातवें चरण में मतदान हुआ. मऊ जिले में शाम 5 बजे तक 55.04 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar | March 7, 2022 6:00 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां छह चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज सातवें चरण का मतदान हुआ. मऊ जिले में आने वाले मुहम्मदाबाद गोहना (सु) विधानसभा सीट पर भी सातवें चरण में मतदान हुआ. मऊ जिले में शाम 5 बजे तक 55.04 प्रतिशत मतदान हुआ.

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा सीट आती है. पिछले चुनावों के नतीजों को देखकर कह सकते हैं कि यहां से जीतने वाली पार्टी की सरकार बनती है. यह विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यह मऊ जिले की एकमात्र सुरक्षित विधानसभा सीट है.

मुहम्मदाबाद गोहना का सियासी इतिहास

  • 2017- श्रीराम सोनकर- भाजपा

  • 2012- बैजनाथ- सपा

  • 2007- राजेन्द्र कुमार- बसपा

  • 2002- बैजनाथ- सपा

  • 1996- श्रीराम- भाजपा

  • 1993- फौजदार- बसपा

  • 1991- श्रीराम- भाजपा

  • 1989- फौजदार- बसपा

  • 1985- राम बदन- कांग्रेस

  • 1980- टापेश्‍वर- भाकपा


मुहम्मदाबाद गोहना के मौजूदा विधायक

  • अभी मुहम्मदाबाद गोहना के विधायक बीजेपी के श्रीराम सोनकर हैं.

जातिगत मतदाताओं की संख्या

  • एससी- एक लाख

  • यादव- 58 हजार

  • मुस्लिम- 56

  • चौहान- 31

  • राजभर- 24

मुहम्मदाबाद गोहना में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,78,685

  • पुरुष- 201241

  • महिला- 1,77,434

  • थर्ड जेंडर- 8

मुहम्मदाबाद गोहना के मुद्दे

  • पांच साल से सड़कें बदहाल हैं.

  • वलीदपुर में बने पुल का अप्रोच अधूरा है.

  • अभी तक फायर स्टेशन पूरा नहीं हुआ.

  • बुनकर बहुल क्षेत्र में जर्जर तार और खंभे भी बड़ी समस्या हैं.

Next Article

Exit mobile version