UP Election 2022: सीएम योगी का शाहजहांपुर दौरा आज, गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास की तैयारियों का लेंगे जायजा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाहजहांपुर के दौरे पर होंगे. इस दौरान वह गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लेंगे. पीएम मोदी 18 दिसंबर को गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे.

By Prabhat Khabar | December 8, 2021 12:00 AM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोजा रेलवे ग्राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों को परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शाहजहांपुर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मंगलवार शाम शाहजहांपुर प्रशासन को मिल गया है. मंगलवार को कमिश्नर समेत सभी अफसरों ने तैयारियों की समीक्षा की.

मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से मैदान में बनाए गए हेलिपैड पर उतरेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री, वित्त, चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद के अलावा स्थानीय भाजपा कार्यकारिणी के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे. कमिश्नर-डीएम व व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों के साथ भी मीटिंग करेंगे. दोपहर तीन बजे उनका हेलिकॉप्टर वापस लखनऊ के लिए उड़ जाएंगे.

Also Read: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फाइटर जेट, हरक्यूलियस का टच डाउन, देखें एयरफोर्स के शौर्य का VIDEO

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को रेलवे ग्राउंड पर पीएम की रैली का जायजा लिया. इसके साथ ही अफसरों को दिशा निर्देश दिए. इस दौरान डीएम और एसपी ने मंच से लेकर हेलीपैड और गेट बनाए जाने को लेकर भी जानकारी दी.

Also Read: Ganga Expressway: देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास अगले महीने, मेरठ से बिहार तक सफर होगा आसान
आई-कमिश्नर भी पहुंचे

मंगलवार दोपहर आईजी रमित शर्मा और कमिश्नर आर रमेश कुमार रोजा रेलवे ग्राउंड पहुंचे. इन अफसरों ने भी कार्यक्रम की तैयारियों को परखा. डीएम ने कार्यक्रम से जुड़ी सभी जानकारियां दी. सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी बताया. इस दौरान फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने पानी के ग्राउंड पर पानी का छिड़काव किया. पानी का छिड़काव होने के बाद कार्यक्रम स्थल पर पंडाल लगाने का काम भी शुरू हो चुका है.

(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Next Article

Exit mobile version