‘CAA-NRC कानून वापसी नहीं तो बाराबंकी को बना देंगे शाहीन बाग’, AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी का बयान

UP Chunav 2022: असदुद्दीन ओवैसी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी और बीजेपी से कहना चाहता हूं कि इसे तत्काल वापस लें, नहीं तो यहां एक और शाहीन बाग बना देंगे. बता दें कि केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून को वापस ले लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2021 7:32 AM

AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी ने देशभर में तीनों कृषि कानून की वापसी पर बड़ा बयान दिया है. यूपी दौरे पर आए ओवैसी ने कहा कि केंद्र सीएए और एनआरसी कानून भी वापस लें नहीं तो बाराबंकी को दूसरा शाहीन बाग बना देंगे. बता दें कि यूपी में ओवैसी की पार्टी करीब 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कृषि कानून की तरह ही एनपीआर और एनआरसी संविधान के खिलाफ है. मैं पीएम मोदी और बीजेपी से कहना चाहता हूं कि इसे तत्काल वापस लें, नहीं तो यहां एक और शाहीन बाग बना देंगे.

पीएम मोदी पर किया कटाक्ष- वहीं रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि मोदी जी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं थे, नहीं तो सभी बेस्ट एक्टर का अवार्ड वही जीत जाते. ओवैसी ने आगे कहा कि मोदी जी को अपने आपको हीरो बनाने का बड़ा शौक है.

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया कि यूपी में उनकी पार्टी एआईएमआईएम करीब 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ओवैसी ने कहा कि यूपी में हमारी पार्टी मजबूत स्थिति है और जनता का अद्भुत प्याल हमें मिल रहा है और हमें उम्मीद है कि जनता का वोट भी हमें मिलेगा.

वहीं गठबंधन करने के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह तो वक्त के साथ तय किया जाएगा. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी प्रसपा के शिवपाल सिंह यादव और भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद रावण के साथ गठबंधन करने में जुटे हैं.

Also Read: UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के सियासी रण में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री, 100 सीट पर लड़ेंगे चुनाव

Next Article

Exit mobile version