Moradabad News: बिलारी विधानसभा चुनाव 2022 में जानिए कैसा रहा मतदान और क्या रहा वोटिंग प्रतिशत

bilari assembly seat: बिलारी विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में आती है. 2022 के विधानसभा चुनाव में बिलारी में 65.44 फीसदी मतदान हुआ है.

By Prabhat Khabar | February 14, 2022 7:34 PM

Bilari assembly seat: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बिलारी विधानसभा सीट है. इस सीट पर हिंदू-मुस्लिम वोटबैंक ही गेमचेंजर की भूमिका निभाते हैं. पिछले दो चुनावों में बिलारी से समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट को जीत मिलती रही है. यह जिला रामपुर से सटा है, लिहाजा यहां पर आजम खान का प्रभाव भी दिखता है. 2022 के विधानसभा चुनाव में बिलारी में कुल 65.44 फीसदी मतदान हुआ.

बिलारी में कुल 65.44 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मुरादाबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान हुआ. जिले की बिलारी विधानसभा पर 65.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

बिलारी विधानसभा सीट 2022 के लिए प्रत्याशी

बिजनौर जिले की बिलारी सीट से 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने परमेश्मवर लाल सैनी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने मुहम्मद फहीम को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बसपा ने अनिल चौधरी और कांग्रेस ने कल्पना सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

बिलारी विधानसभा सीट का इतिहास

2017 के चुनाव में सपा के मोहम्मद फईम जीते थे.

बीजेपी के सुरेश सैनी दूसरे और बसपा के ऋषिपाल सिंह तीसरे नंबर पर थे.

2012 के विधानसभा चुनाव में सपा के मो. इरफान ने चुनाव जीता था.

2012 में बसपा के लखन सिंह सैनी 1,540 मतों के अंतर से हारे थे.

बिलारी विधानसभा सीट पर मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,58,655

  • पुरुष- 1,90,961

  • महिला- 1,67,679

  • थर्ड जेंडर- 15

Next Article

Exit mobile version