Hamirpur Assembly Chunav: हमीरपुर में BJP लगाएगी हैट्रिक या चलेगी साइकिल? जानें क्या है चुनावी समीकरण?

हमीरपुर विधानसभा सीट पर 2017 के चुनाव में बीजेपी के अशोक कुमार सिंह चंदेल विधायक चुने गए. अब इस सीट के लिए मतदान रविवार, 20 फरवरी 2022 के दिन होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी.

By Prabhat Khabar | January 28, 2022 6:21 PM

Hamirpur Assembly Seat: हमीरपुर विधानसभा उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आती है. 2017 में हमीरपुर में कुल 43.90 प्रतिशत मतदान हुआ. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अशोक कुमार सिंह चंदेल ने समाजवादी पार्टी के डॉक्टर मनोज कुमार प्रजापति को 48655 वोटों के अंतर से हराया था. बसपा के संजीव कुमार उर्फ संजय दीक्षित तीसरे स्थान पर रहे थे. हमीरपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान 20 फरवरी 2022 के दिन होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी.

हमीरपुर सीट का सियासी इतिहास

  • 1996- 2002- शिवचरण प्रजापति- बसपा

  • 2007- अशोक कुमार सिंह- सपा

  • 2012- साध्वी निरंजन ज्योति- भाजपा

  • 2017- अशोक कुमार सिंह चंदेल- भाजपा

हमीरपुर सीट के मौजूदा विधायक

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अशोक कुमार सिंह चंदेल ने जीत दर्ज की थी.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • मुस्लिम मतदाता- 50575

  • ब्राम्हण- 39738

  • जाटव- 39738

  • ठाकुर- 36126

  • यादव- 36126

  • निषाद- 29000

  • प्रजापति- 28898

  • कुशवाहा- 14450

  • वैश्य- 10837

हमीरपुर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 385473

  • पुरुष मतदाता- 215102

  • महिला मतदाता- 170367

हमीरपुर की जनता के चुनावी मुद्दे

  • गंदगी, पानी और सीवर जाम की समस्याएं हैं.

  • जर्जर सड़कों के निर्माण की कोई सुनवाई नहीं है

  • रोजगार की समस्याएं

Next Article

Exit mobile version