Polling Stations: मतदाता एक क्लिक में चेक करें अपना पोलिंग बूथ, ये सिंपल टिप्स करें फॉलो

how to check polling booth: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. यदि आपको मतदान करना है और आपके पास अपने मतदान केंद्र का विवरण नहीं है, तो इन सिंपल टिप्स को फॉलो करें..

By Prabhat Khabar | February 14, 2022 10:58 AM

how to check polling booth: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. सेकंड फेज में यूपी के 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन सीटों पर कुल 586 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में अगर आप बरेली मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, बदायूं, सहारनपुर बिजनौर, अमरोहा और सम्भल में से किसी जिले के मतदाता हैं और आपको अपने मतदान केंद्र के बार में नहीं पता तो ये खबर आपके लिए ही है.

पोलिंग बूथ की जानकारी के लिए क्या करें

अपने इलाके के पोलिंग बूथ की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको https://eci.gov.in/ इलेक्शन कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आप बूथ सेक्शन पर क्लिक करें. बूथ सेक्शन पर क्लिक करने के बाद पेज के दाई तरफ ‘सर्च यॉर पोलिंग स्टेशन’ (Search polling station) पर क्लिक करें. यहां आप अपना एपीआईसी नंबर दर्ज करें, यहां आपको सारी जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा यूपी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ‘नो यॉर एंड बूथ लेवल ऑफिस’ लिंक के जरिए जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

Voter Helpline App पर वोटर आईडी और पेलिंग बुथ की जानकारी

इसके अलावा मतदाता Voter Helpline App के जरिए वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. यहां अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, राज्य, जनपद, विधानसभा क्षेत्र की जानकारी दर्ज करने के बाद सब्मिट करें. सब्मिट करते ही आपको वोटर लिस्ट से जुड़ी डिटेल मिल जाएगी. Voter Helpline App पर ही आप पोलिंग बूथ की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इन विधानसभा सीटों पर हो रहा है मतदान

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा जोकि इस प्रकार हैं- नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, बेहट, नकुड़, नजीबाबाद, नूरपुर, कांट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, रामपुर मनिहारनपुर, गंगोह, मुरादाबाद नगर, कुंडर्की, मिलक, धनौरा, नौगवां सादत, अमरोहा, हसनपुर, बिलारी, चंदौसी, असमोली, गुन्नौर, बिसौली, सहसवां, सहारनपुर, ददरौली, बिलसी, बदायूं, कटरा, जलालाबाद, तिहार, पुवायां, संभल, सुर, चमरौआ, मीरागंज, भोजीपुरा, दातागंज, बहेरी,बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, नवाबगंज, फरीदपुर, बिलासपुर, रामपुर और शेखपुर

Next Article

Exit mobile version