UP Election 2022: चुनाव से पहले यूपी में 22.19 करोड़ रुपए की 6290 किग्रा ड्रग्स जब्त, 10.57 करोड़ कैश बरामद

अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 54,67,112 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई हैं. इसमें से सार्वजनिक स्थानों से 40,83,599 और निजी स्थानों से 13,83,513 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गई हैं.

By Prabhat Khabar | January 22, 2022 7:34 PM

Lucknow News: यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बजने के साथ ही निगरानी बढ़ा दी गई है. आलम यह है कि छापेमारी में अब तक 22.19 करोड़ रुपए की 6290 किग्रा ड्रग्स जब्त की गई हैं. वहीं, 10.57 करोड़ कैश बरामद किया गया है.

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शनिवार को बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू है. अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 54,67,112 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई हैं. इसमें से सार्वजनिक स्थानों से 40,83,599 और निजी स्थानों से 13,83,513 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गई हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं. पुलिस विभाग द्वारा अब तक 6,89,275 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए. अब तक 297 लाइसेंस जब्त किए गए हैं. 894 लाइसेंस को निरस्त किया गया है. इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 23,68,958 लोगों को पाबंद किया गया है.

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 284 एफआईआर दर्ज की गई हैं. सिर्फ शनिवार को विभिन्न धाराओं में 51 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 5071 शस्त्र, 5304 कारतूस, 214 विस्फोटक एवं 117 बम बरामद किए गए हैं.

अधिकारी के मुताबिक, आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 10.94 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की 5,32,073 लीटर मदिरा जब्त की गई हैं. पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 10.57 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया गया है. इसमें से 1.30 करोड़ रुपए का कैश बरामद किया गया है.

इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 22.19 करोड़ रुपए मूल्य का 6290 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया है. इसमें से 4 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का 141.45 किग्रा ड्रग्स शनिवार को जब्त किया गया है. साथ ही, पुलिस विभाग द्वारा अब तक 69.66 लाख रुपए मूल्य की 42.922 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गई हैं.

Also Read: Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार में कहां दी छूट, ये है नया निर्देश

Next Article

Exit mobile version