अखिलेश यादव के फ्री बिजली देने के ऐलान पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- वसूली के लिए तो जनता से माफी मांग लो

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के फ्री बिजली देने के ऐलान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मैं बबुआ से एक बात पूछना चाहता हूं, जब आप बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त की बात कहां ? उल्टा जनता से जो वसूली करते थे उसके लिए माफी तो मांग लो.

By Achyut Kumar | January 1, 2022 5:42 PM

UP Chunav 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साल के पहले दिन रामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने ₹95 करोड़ की 25 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

रामपुर में सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के आवास में मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के दंगाइयों को बुलाकर सम्मानित किया जाता था, लेकिन 2017 के बाद मुख्यमंत्री आवास में किसानों का सम्मान किया जाता है और गुरुबाणी का पाठ होता है.


Also Read: अखिलेश यादव का नए साल पर ऐलान, सपा सरकार बनी तो 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री, लोग बोले- देखी है आपकी सरकार

सीएम योगी ने कहा कि यह वही प्रदेश है, जहां पहले किसी भी धर्मस्थल के नाम पर पैसा नहीं मिलता था, गरीब को मकान नहीं मिलता था. मैं बबुआ से एक बात पूछना चाहता हूं, जब आप बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त की बात कहां ? उल्टा जनता से जो वसूली करते थे उसके लिए माफी तो मांग लो.

Also Read: UP Election 2022: एमएलसी शतरुद्र प्रकाश का भाजपा में जाना सपा के लिए बड़ा नुकसान, रोचक है राजनीतिक करियर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 कांग्रेस की सरकार में क्यों नहीं समाप्त हुई? सपा और बसपा जब कांग्रेस का समर्थन करते थे, तब इन्होंने क्यों नहीं समाप्त किया? धारा 370 को समाप्त करने का कार्य नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारें गरीबों का शोषण करती थीं, दंगाइयों को प्रोत्साहित करते थीं, आतंकी घटनाओं को प्रेरित करते थीं, आतंवादियों के मुकदमें वापस लेते थीं.

Also Read: UP News: अब स्कूली बच्चों से नहीं लिया जा सकेगा बस का मनमाना किराया, योगी सरकार ने तय किया रेट

सीएम योगी ने कहा कि एक सप्ताह पहले आपने नोटों के गड्डियों के पहाड़ जेसीबी से निकालते हुए देखा होगा. कैसे समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं के घरों से नोट की गड्डियां निकल रही हैं. 2017 से पहले क्या स्थितियां थी?

Next Article

Exit mobile version