UP Election 2022: शाहजहांपुर में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा बोले- सपा ने बंद कीं चीनी मिलें, भाजपा ने किए चालू

नड्डा बोले, जिन्होंने हमारा समर्थन नहीं भी किया हमने उन्हें आयुष्मान की ठंडक दी. उन्होंने धर्म पर बांटा. अखिलेश ने सिर्फ परिवार का स्वार्थ सिद्ध किया. झूठे वायदे किए. उनका तंत्र गुंडाराज और माफियाराज का है.

By Prabhat Khabar | January 28, 2022 4:49 PM

JP Nadda Shahjhanpur Visit: शाहजहांपुर में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून का राज कायम किया है. प्रदेश में गुंडाराज को खत्म करने का श्रेय भाजपा सरकार को जाता है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के लिए कहा कि 59 मेडिकल कॉलेज खोलने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है.

जेपी नड्डा ने कहा कि अखिलेश आतंकियों के हिमायती ही नहीं, लोगों को धर्म-जाति के नाम पर बांटने की राजनीति करते हैं. नहीं तो देश को बांटने वाले जिन्ना का नाम लेने की क्या जरुरत थी? उन्होंने पूछा कि क्या अखिलेश और मायावती में जनविश्वास यात्रा निकालने की हिम्मत है. यह ताकत भाजपा में है, जो कहते हैं वो करते हैं. जो कहेंगे वो करेंगे. हमने लोगों को जोड़ा, उन्होंने तोड़ा है. जिन्होंने हमारा समर्थन नहीं भी किया हमने उन्हें आयुष्मान की ठंडक दी. उन्होंने धर्म पर बांटा. अखिलेश ने सिर्फ परिवार का स्वार्थ सिद्ध किया. झूठे वायदे किए. उनका तंत्र गुंडाराज और माफियाराज का है.

Next Article

Exit mobile version