Bareilly News: खाद का उपयोग नहीं कर पा रहे किसान, सरकार कम करे दाम, बोले पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार

Bareilly News: बरेली में पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार ने कहा कि फसल में डाले जाने वाले खाद के दामों में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है. इससे किसान खाद का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं. सरकार को इसके दामों में कमी करनी चाहिए.

By Prabhat Khabar | October 22, 2021 1:42 PM

Bareilly News: किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार के साथ एक शिष्टमंडल ने अफसरों से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व मंत्री ने उन्हें किसानों की समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी दिया.

गुरुवार दोपहर सपा सरकार में मंत्री रहे भगवत शरण गंगवार के साथ पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों का शिष्टमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा. पूर्व मंत्री ने किसानों को उपज का न्यूनतम मूल्य दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि फसल में डाले जाने वाले खाद के दामों में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है. इससे किसान खाद का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं. इसके दामों में कमी की जानी चाहिए.

Also Read: Bareilly News: कमिश्नर-डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा, पीड़ितों को पहुंचाई मदद

पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार ने सरकार से गन्ना किसानों का बकाया 6000 करोड़ रुपये देने की मांग की. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी गन्ना किसानों को ब्याज का भुगतान नहीं हुआ. किसान अपनी धान की फसल बिचौलियों के हाथों में देने को मजबूर हैं. जंगली जानवरों के कारण फसलें बर्बाद हो रही हैं.

Also Read: Bareilly News: बरेली में बाढ़ से हालात बेकाबू, 200 गांवों में बाढ़ का अलर्ट, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी सेना

पूर्व मंत्री ने कहा कि इन मांगों को लेकर इससे पहले भी प्रशासनिक अफसरों से मुलाकात की गई थी. मगर कोई समाधान नहीं हुआ. सपाइयों ने किसानों की समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. ज्ञापन देने वालों में प्रमोद बिष्ट, इकबाल रजा खां, योगेश यादव, शमीम अहमद गोविंद सैनी, शेर सिंह गंगवार, मोहित भारद्वाज, विशाल पटेल, प्रवीण गंगवार आदि सपाई और तमाम किसान मौजूद थे.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version