कैराना में आज पलायन पीड़ित परिवारों से मिलेंगे अमित शाह, डोर-टू-डोर कैंपेन का करेंगे शुभारंभ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज वेस्ट यूपी के कैराना जिले का दौरा करेंगे. शाह डोर टू डोर कार्यक्रम के जरिए पलायन पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जानेंगे.

By Prabhat Khabar | January 22, 2022 7:16 AM

UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग का समय नजदीक आता जा रहा है. चुनाव से पहले सभी पार्टियां अधिक से अधिक वोटबैंक को अपने पाले में लाने के लिए जुटी हुई हैं. इस बीच बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज वेस्ट यूपी के कैराना जिले का दौरा करेंगे. अमित शाह डोर टू डोर कार्यक्रम के जरिए पलायन पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल चाल भी जानेंगे.

यूपी में अमित शाह की एंट्री

अमित शाह आज से अपने उत्तर प्रदेश दौरे की शुरुआत करेंगे और वह संगठन के नेताओं के साथ बैठकें भी करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अगर प्रतिबंध लागू भी रहते हैं तो निर्वाचन आयोग ने कुछ शर्तों के साथ बंद जगहों पर बैठक करने की अनुमति दी है.

10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोटिंग

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.

Next Article

Exit mobile version