चाचा-भतीजे में गठबंधन के बाद अब मंच साझा करने की तैयारी, इस दिन एक साथ नजर आएंगे अखिलेश-शिवपाल?

up chunav 2022: सपा सूत्रों के मुताबिक अखिलेश और शिवपाल के बीच गठबंधन फाइनल होने के बाद दोनों नेता जल्द ही रैली कर शक्ति प्रदर्शन कर सकते हैं. वहीं रैली में ही दोनों पार्टी के गठबंधन का ऐलान किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2021 11:40 AM

यूपी में विजयी रथ यात्रा पर निकले अखिलेश यादव जल्द ही चाचा शिवपाल यादव के साथ शक्ति प्रदर्शन कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि 25 या 28 दिसंबर को दोनों पार्टी के नेता एक साथ रैली कर सकते हैं. हालांकि अखिलेश यादव के साथ मैनपुरी में शिवपाल यादव के विजय रथ यात्रा पर शामिल होने की अटकलें भी लगाई जा रही है.

सपा सूत्रों के मुताबिक अखिलेश और शिवपाल के बीच गठबंधन फाइनल होने के बाद दोनों नेता जल्द ही रैली कर शक्ति प्रदर्शन कर सकते हैं. वहीं रैली में ही दोनों पार्टी के गठबंधन का ऐलान किया जाएगा. वहीं रैली कहां होगी, इसको लेकर जगह की तलाश की जा रही है. माना जा रहा है कि मैनपुरी, इटावा या फिरोजाबाद में यह रैली आयोजित की जा सकती है.

मैनपुरी से एटा तक विजयी रथ यात्रा- वहीं 21 दिसंबर को अखिलेश यादव मैनपुरी से एटा तक विजयी रथ यात्रा निकाल रहे हैं. बताया जा रहा है कि रथ यात्रा में शिवपाल यादव भी शामिल हो सकते हैं. मैनपुरी का इलाका सपा का गढ़ माना जाता है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव वर्तमान में यहां से सांसद भी है. वहीं पिछले चुनाव में मैनपुरी की चार में से तीन सीटों पर सपा को जीत मिली थी.

छह साल बाद मंच पर होंगे एक साथ– बता दें कि यूपी चुनाव 2017 से पहले शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद दोनों नेता एक साथ मंच पर नहीं दिखे, हालांकि कई परिवारिक कार्यक्रमों में दोनों एक साथ नजर आए, लेकिन सार्वजनिक तौर पर छह साल बाद अब मंच पर दिखेंगे.

Also Read: यूपी सरकार करा रही अखिलेश यादव का फोन टैप? सीएम योगी ने कहा- ‘खुद की करतूत याद आ रहा होगा’

Next Article

Exit mobile version