तेलंगाना: BRS और कांग्रेस पर बरसे PM Modi, , कहा- दोनों दलित विरोधी’, सभा में फूट-फूटकर रोये मडिगा

चुनावी सभा में एमआरपीएस (मडिगा रिजर्वेशन पोराटा समिति) के प्रमुख मंदा कृष्णा मडिगा भी शामिल हुए थे. पीएम मोदी के बगल में वे बैठे थे. इसी दौरान अचानक वो भावुक हो गये. सभा के दौरान ही वो फूट-फूटकर रोने लगे, जिसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें सांत्वना दी.

By Pritish Sahay | November 11, 2023 7:32 PM

तेलंगाना चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे. यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने भाषण में पीएम मोदी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला किया. मोदी ने बीआरएस और कांग्रेस को दलित विरोधी करार दिया. पीएम मोदी ने कहा कि बीआरएस दलित विरोधी है और कांग्रेस भी उससे कम नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि बीआरएस ने नए संविधान की मांग करके बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया है.

तेलंगाना के सम्मान की बीआरएस ने नहीं कि रक्षा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीआरएस सरकार ने तेलंगाना के सम्मान की रक्षा नहीं की. पीएम मोदी ने कहा कि BRS और कांग्रेस दलित विरोधी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक दलों, नेताओं ने अनुसूचित जाति समुदाय मडिगा को धोखा दिया है. मैं उनके पाप के लिए माफी मांगता हूं.

सभा में फूट-फूटकर रोने लगे मडिगा
वहीं, चुनावी सभा में एमआरपीएस (मडिगा रिजर्वेशन पोराटा समिति) के प्रमुख मंदा कृष्णा मडिगा भी शामिल हुए थे. पीएम मोदी के बगल में वे बैठे थे. इसी दौरान अचानक वो भावुक हो गये. सभा के दौरान ही वो फूट-फूटकर रोने लगे, जिसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें सांत्वना दी. पीएम मोदी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि राजनीतिक दलों और नेताओं ने अनुसूचित जाति समुदाय मडिगा को धोखा दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि वे इसके लिए मडिगा से माफी मांगते हैं.


Also Read: 450 रुपये में गैस सिलेंडर! पक्का मकान का वादा, जानें मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी के घोषणापत्र की खास बातें