चुनावी मूड में दिखी रांची, हाथों में स्याही लगते ही खिल उठे वोटर्स के चेहरे

Voting in Ranchi : झारखंड के चार लोकसभा सीटों (रांची, गिरीडीह, धनबाद, जमशेदपुर) पर आज मतदान हुए. रांची संसदीय क्षेत्र से कई ऐसी तस्वीर भी निकलकर सामने आई है जिसमें हर वर्ग के लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आइए कुछ तस्वीरों समझने की कोशिश करते है कि रांची में कैसे डाला अपना वोट...

By Aditya kumar | May 25, 2024 6:40 PM

Voting in Ranchi: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए मतदान आज हुए. कुल 58 लोकसभा सीटों के लिए लोगों ने आज मताधिकार का प्रयोग किया. इन सीटों में झारखंड के चार लोकसभा क्षेत्र (रांची, गिरीडीह, धनबाद, जमशेदपुर) भी शामिल है. शाम 3 बजे तक झारखंड में कुल 54.34 फीसदी मतदान हुए है. रांची संसदीय क्षेत्र से कई ऐसी तस्वीर भी निकलकर सामने आई है जिसमें अधिकारी-कर्मचारी, बुजुर्ग-युवा, पुरुष-महिला, हर वर्ग के लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आइए कुछ तस्वीरों समझने की कोशिश करते है कि रांची में कैसे डाला अपना वोट…

नाम : गाजा देवी, उम्र : 84 साल

Voting in Ranchi: वोट देकर चुनेंगे अपना प्रतिनिधि

रांची के हरमू स्थित संत फ्रांसिस मतदान केंद्र पर यह महिला वोट देकर जब निकली तो वह ढंग से चल नहीं पा रही थी. इन्होंने अपना नाम गाजा देवी बताया. 84 वर्षीय इस बुजुर्ग महिला ने कहा कि ये हमारा अधिकार है. बुजुर्ग महिला ने कहा कि हम वोट नहीं देंगे तो गलत आदमी चुन कर आ सकता है. सबको वोट देना चाहिए.

हरमू स्थित मतदान केंद्र में वोटिंग के बाद अपने माता-पिता के साथ first time voter

Voting in Ranchi: ‘पहली बार मतदान करने के बाद की खुशी का जिक्र शब्दों में नहीं कर सकती हूं, आप मुझे देखकर ही समझ जाइए कि मैं कितनी ज्यादा प्राउड फील कर रही हूं.’ तस्वीर में दिख रही इस लड़की ने पहली बार लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लिया था. अपनी माता-पिता के साथ आई इस लड़की ने कहा कि आज मुझे एक जिम्मेवार नागरिक होने का एहसास हो रहा है.

वोटिंग की खुशी अपने पिता के साथ जाहिर करती first time voter सोना वर्मा

Voting in Ranchi: ‘पहली बार मतदान करने की खुशी अयोध्यापुरी की रहने वाली सोना वर्मा को भी बहुत है. उन्होंने कहा कि यह मेरा पहला मतदान है. वोट देकर मुझे काफी खुशी हो रही है. अपने पिता गिरधारी लाल वर्मा के साथ मतदान केंद्र पहुंची सोना ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं भी आज से लोकतंत्र का हिस्सा बन गई हूं.

Kalpana soren मतदान करने के लिए पंक्ति में खड़ी

Voting in Ranchi: ‘जनता मालिक है और उसे अपनी ताकत पता होना चाहिए.’ ये कहना था झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का. आम लोगों की तरह पंक्ति में लगकर उन्होंने अपने वोट का प्रयोग किया. साथ ही वहां मौजूद लोगों से भी बातचीत की.

अपनी बारी का इंतजार करती मतदाताएं

Voting in Ranchi: रांची में इस बार भी कई बूथों पर बड़ी संख्या में महिला मतदाता घरों से बाहर आई थीं. इन महिलाओं का कहना था कि हम पहले अपना वोट देंगे उसके बाद घर जाकर खाना-पीना देखेंगे. महिलाओं ने यह भी कहा कि खाना-पीना, नहाना तो रोज करते है लेकिन वोट देने का मौका 5 साल में एक बार आता है इसलिए आज सबसे पहले वोट करेंगे.

एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा और आइजी एवी होमकर अपनी-अपनी पत्नी के साथ

Voting in Ranchi: इलाके में शांतिपूर्ण चुनाव की जिम्मेदारी को निभाने के अलावा मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाया रांची पुलिस ने. आईजी एवी होमकर ने भी अपने मतदान का इस्तेमाल किया. वहीं, एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी श्रीमति कंचन सिंह ने भी लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर अपना वोट सुबह करीब 7 बजे ही दे दिया.

लड़के की मदद से वोट करने पहुंची दिव्यांग महिला

Voting in Ranchi: इस बीच कई ऐसी तस्वीर निकलकर भी सामने आई जहां शारीरिक रूप से असक्षम लोगों ने भी दूसरे लोगों की मदद से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. रांची के कई बूथ में ऐसे बुजुर्ग दिखे जिन्हें सुरक्षाकर्मी या आम लोगों ने मदद की ताकि वह मतदान कर सकें.

मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतार

रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं ने मतदान के लिए अपना समय निकाला. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की कतार कई बूथों पर ज्यादा लंबी नजर आई. घंटों लाइन में खड़े रहने के लिए भी यह मतदान के लिए तैयार थी. महिलाओं ने कहा कि गर्मी तो पूरा महीना था लेकिन हर दिन वोट नहीं न करना है. एक दिन गर्मी झेलने में कुछ नहीं है.

बड़ी संख्या में युवा भी निकले मतदान करने

राजधानी में इस बार बड़ी संख्या में युवा मतदाता भी मतदान के लिए घरों से बाहर आए. कुछ युवाओं ने कहा कि हमारे कॉलेज में चुनाव की वजह से पहले से परीक्षा ले ली गई है. इसलिए मैं पहली बार अपना वोट डालने घर आ पाया हूं.

Next Article

Exit mobile version