मेघालय चुनाव: ‘मैं बीफ खाता हूं और बीजेपी में हूं, कोई पाबंदी नहीं’, प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने कहा

Meghalaya Chunav 2023 : हमने सभी 60 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. चुनाव परिणाम के बाद हम ऐसी पार्टियों से गठबंधन कर सकते हैं जो भ्रष्टाचार में न डूबे हों. हम TMC या कांग्रेस के साथ गंठबंधन नहीं कर सकते हैं. जानें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने क्या कहा

By Amitabh Kumar | February 19, 2023 7:09 PM

मेघालय चुनाव के प्रमुख भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने एक ऐसा बयान दिया है जिसकी चर्चा पूरे देश में होने लगी है. उन्होंने कहा है कि भगवा पार्टी ने गोमांस खाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है, मैं बीफ खाता हूं और इसमें कोई समस्या नहीं है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में उक्त बातें कही है. मावरी ने कहा कि केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से किसी भी चर्च पर कोई हमला नहीं हुआ है. यही नहीं पार्टी बीफ खाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाती है.

मेघालय चुनाव के प्रमुख भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने कहा कि मैं बीफ खाता हूं और बीजेपी में हूं, इसमें कोई दिक्कत नहीं है. मुझे विश्वास है कि मेघालय की जनता इस बार भाजपा के साथ रहने वाली है. 2 मार्च को चुनाव परिणाम से यह सबके सामने आ जाएगा. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मेघालय के लोग, जो मुख्य रूप से ईसाई धर्म का पालन करते हैं, गोमांस प्रतिबंध, सीएए और अन्य मुद्दों पर भाजपा को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं.

भाजपा “अच्छा प्रदर्शन” करेगी

मारवी ने कहा कि आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा “अच्छा प्रदर्शन” करेगी. उन्होंने कहा कि इस बार हमने राज्य की सभी 60 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे, ये उम्मीद है. चुनाव परिणाम के बाद हम ऐसी पार्टियों की तलाश कर सकते हैं जिनके हाथ भ्रष्टाचार में नहीं डूबे हों. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पिछले पांच वर्षों में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) द्वारा किये गये बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार” की चर्चा की और कहा कि भगवा पार्टी “भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस” पर फोकस करती है.

Also Read: मेघालय चुनाव 2023 : कोई भी बटन दबाओ वोट भाजपा को! वीडियो शेयर करने वाला गिरफ्तार
वोटिंग से पहले गंठबंधन टूटा

मेघायल में चुनाव प्रचार करने पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नॉर्थ तुरा पहुंचे थे जहां रैली के दौरान उन्होंने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था. शाह ने कहा था कि भाजपा अब सभी 60 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. मारवी भी उस दौरान मौजूद थे. उन्हें जनवरी 2020 में मेघालय भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष पार्टी की ओर से बनाया गया था.

Next Article

Exit mobile version