पूर्वोत्तर में लहराया भगवा, त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की बनेगी सरकार, मेघालय में सीटों का फायदा

पूर्वोत्तर राज्यों के चुनावी नतीजों से गदगद बीजेपी में जश्न का माहौल है. ढोल नगाड़ों के साथ पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. इस मौके पर त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने कहा कि बीजेपी की विशाल पर त्रिपुरा वाले को शुभकामनाएं देता हूं. वही, पीएम मोदी भी लोगों का आभार जताया है.

By Pritish Sahay | March 2, 2023 6:02 PM

पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भगवा लहरा रहा है. त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की जीत करीब-करीब तय हो चुकी है. वहीं, मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, हालांकि बीजेपी की सीट में इजाफा जरूर हुआ है. बीजेपी कार्यालयों में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. होली से पहले ही बीजेपी के कार्यकर्ता होली की जश्न में डूब गए हैं. वही, पीएम मोदी आज शाम बीजेपी मुख्यालय आ रहे हैं यहां वो जीत पर जनता को धन्यवाद देंगे.

कहां कितनी सीट बीजेपी ने जीती: त्रिपुरा में शाम चार बजे तक बीजेपी और सहयोगी दलों ने 60 में से 33 सीटों के नतीजे आ गये हैं, जिसमें से 29 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है. वहीं, चार सीटों पर BJP++ लीड पर है. नगालैंड में बीजेपी 36 में से बीजेपी 35 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. 1 सीट पर लीड कर रही है. जबकि, मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. यहां बीजेपी 3 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है 3 सीटों पर लीड बनाए हुए है.

बीजेपी में जश्न: पूर्वोत्तर राज्यों के चुनावी नतीजों से गदगद बीजेपी में जश्न का माहौल है. ढोल नगाड़ों के साथ पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. इस मौके पर त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने कहा कि बीजेपी की विशाल जीत हुई है, मैं इसके लिए त्रिपुरा वाले को शुभकामनाएं देता हूं. आज शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने चुनाव की रणनीति तैयारी की और आज हमें जीत हासिल हुई है, इसके लिए मैं पीएम मोदी को भी धन्यवाद करता हूं.

वहीं, नगालैंड में रिपब्लिकन पार्टी के 2 सीट जीतने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि मेरी पार्टी के दो उम्मीदवार जीत कर आए हैं. अगर और भी लोग जीतकर आते हैं तो मेरी पार्टी वहां NDA का समर्थन करेगी और रिपब्लिकन पार्टी सत्ता में भागीदारी भी मांगेगी. अठावले ने कहा कि वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस मामले पर बात करने वाले और कि रिपब्लिकन पार्टी को सत्ता में भागीदारी मिले.

Also Read: नगालैंड विधानसभा चुनाव में चिराग हुआ रौशन, लोजपा (रा.) ने एक सीट पर दर्ज की जीत

Next Article

Exit mobile version