UPSC Prelims 2025: यूपीएससी प्रीलिम्स में D Gukesh के सवाल ने सबको उलझाया, क्या आपको पता है इसका जवाब?

UPSC Prelims 2025 के पेपर में D Gukesh से जुड़ा एक सवाल पूछकर उम्मीदवारों को उलझा दिया गया. सेट C के प्रश्न 10 में दो स्टेटमेंट दिए गए थे, जिनमें सही विकल्प चुनना था. ज्यादातर छात्रों ने जल्दबाजी में गलत उत्तर दे दिया. ऐसे में यहां देखें क्या है इस प्रश्न का सही जवाब.

By Pushpanjali | May 26, 2025 11:50 AM
an image

UPSC Prelims 2025: कल पूरे देश में यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 की परीक्षा संपन्न हुई जिसमें पहली शिफ्ट के पेपर में एक सवाल ने लाखों उम्मीदवारों को हैरान कर दिया. जब दिग्गज शतरंज खिलाड़ी D गुकेश के बारे में एक सवाल पूछा गया, तो कई अभ्यर्थी सोच में पड़ गए कि इसका सही जवाब क्या है. कई लोगों ने तो जल्दबाजी में बिना सवाल समझे ही गलत जवाब दे दिया. ऐसे में आइए जानते हैं इस खास सवाल और इसके जवाब के बारे में पूरी जानकारी.

क्या था D Gukesh के बारे में उलझाने वाला सवाल?

UPSC प्रीलिम्स 2025 के पहले पेपर के SET C के प्रश्न संख्या 10 में दो स्टेटमेंट दिए गए थे, पहला- 2024 में आयोजित 45वें शतरंज ओलंपियाड के फाइनल में गुकेश डोमाराजू रूसी नेपोमनियाचची को हराकर दुनिया के सबसे युवा विजेता बने, और दूसरा- अमेरिकी शतरंज खिलाड़ी अभिमन्यु मिश्रा के नाम दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बनने का रिकॉर्ड है. छात्रों को ये बताना था कि इन दोनों में से सही स्टेटमेंट कौन सा है. छात्रों के ध्यान में गुरेश का नाम हाल ही में था क्योंकि वे वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद काफी चर्चा में थे इसलिए कई छात्रों ने पहले स्टेटमेंट को सही मानकार ऑप्शन a सिलेक्ट किया जब्कि असल में ऑप्शन b सही था यानी दूसरा स्टेटमेंट सही था. इस सवाल में कई बच्चों ने गलती की और सभी बड़े कोचिंग संस्थानों ने और शिक्षकों ने जब आंसर की रिलीज किया तो उन सभी के अनुसार ऑप्शन B ही सही है.

Also Read: UPSC CSE Prelims Answer Key 2025: यूपीएससी सीएसई प्री आंसर-की upsc.gov.in पर कब? ऐसे करें चेक

कैसा था CSAT का पेपर?

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का पेपर 2 यानी CSAT (Civil Services Aptitude Test) ने उम्मीदवारों की चिंता बढ़ा दी है. कई अभ्यर्थियों ने शिकायत की कि इस बार सीसैट का स्तर पहले की तुलना में काफी कठिन था. रीजनिंग, कॉम्प्रिहेंशन और मैथ्स से जुड़े सवालों ने परीक्षा हॉल में ही कई उम्मीदवारों को उलझा दिया.

Also Read: UPSC Paper Analysis: करेंट अफेयर्स ने घुमाया दिमाग, देखें कैसा था यूपीएससी प्रीलिम्स का पेपर

संबंधित खबर

क्रिकेट के भगवान के बच्चे, पढ़ाई में कौन निकला अव्वल– सारा या अर्जुन?

नहीं चाहिए 1.5 करोड़ की जॉब, नीरज चोपड़ा की पत्नी हैं बेहद पढ़ी-लिखी, जानें डिग्रियां

Atal Bihari Vajpayee Education: शिक्षा ने गढ़ा व्यक्तित्व, एमए पास नेता बने तीन बार प्रधानमंत्री, जानें कहां सी की थी पढ़ाई

Ramdas Soren Education: 62 वर्ष की उम्र में रामदास सोरेन का निधन, पढ़ाई-लिखाई से लेकर राजनीति तक ऐसा रहा सफर

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version