28.5 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

UPSC Paper Analysis: करेंट अफेयर्स ने घुमाया दिमाग, देखें कैसा था यूपीएससी प्रीलिम्स का पेपर

UPSC Paper Analysis: यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए दोनों पेपर की परीक्षा खत्म हो गई है. परीक्षा खत्म होने के बाद अब पेपर पर परीक्षार्थियों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस का पेपर इस बार कई उतार चढ़ाव भरा रहा है. आइए जानते हैं कि यूपीएससी प्रीलिम्स का दोनों पेपर कैसा रहा है.

UPSC Paper Analysis: यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा खत्म हो गई है. यूपीएससी सिविल सर्विस का पेपर इस बार कई उतार चढ़ाव भरा रहा है. परीक्षा खत्म होने के बाद अब पेपर पर परीक्षार्थियों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. दोपहर में 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स का दूसरा पेपर था. आइए जानते हैं कि UPSC Prelims का दोनों पेपर कैसा रहा है.

यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स पेपर 1 सुबह 09:30 बजे से 11.30 बजे के बीच आयोजित किया गया था. यह जीएस यानी जनरल स्टडीज का पेपर था (GS). दोपहर में 2.30 बजे से 4.30 बजे तक यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 का पेपर 2 यानी सीसैट (CSAT) हुआ.

UPSC Paper Analysis: कैसा था पेपर?

यूपीएससी परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल किया गया है. इसके लिए लाखों की संख्या में परीक्षार्थी आवेदन करते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा खत्म होते ही छात्रों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं.

UPSC Paper 1 Analysis पेपर 1 में करेंट अफेयर्स कठिन

UPSC प्रीलिम्स 2025 के जनरल स्टडीज पेपर 1 को मध्यम से कठिन श्रेणी में रखा गया है. कई उम्मीदवारों ने पेपर को लंबा और कंफ्यूज करने वाला बताया है. प्राचीन इतिहास और राजनीति सेक्शन के प्रश्न को स्ट्रेट और स्कोरिंग कहा जा रहा है.

UPSC Paper 1 Analysis: सीसैट पेपर कैसा था?

यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 2 यानी CSAT क्वॉलिफाइंग पेपर है. इसमें 33% अंक हासिल करना जरूरी है. इससे कम मार्क्स होने पर आपको यूपीएससी परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा. इस बार सीसैट के पेपर को आसान बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: NEET छात्रों की बल्ले बल्ले, बिहार में 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीटें

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel