RITES Apprentice 2025 : राइट्स ने मांगे अप्रेंटिस के 252 पदों पर आवेदन

प्रतिष्ठित संस्थान में अप्रेंटिस करने का अवसर तलाश रहे हैं, तो राइट्स की ओर से जारी 252 पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

By Prachi Khare | November 20, 2025 2:39 PM

Rites Apprentice 2025 : राइट्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस एक्ट, 1961 के तहत अप्रेंटिस के 252 पदों पर भर्ती के लिए डिग्री (इंजीनियरिंग / नॉन-इंजीनियरिंग), डिप्लोमा एवं आईटीआई पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. अप्रेंटिस की अवधि एक वर्ष है.

कुल पद 252

ग्रेजुएट अप्रेंटिस
इंजीनियरिंग 110
नॉन-इंजीनियरिंग 36
डिप्लोमा अप्रेंटिस 49
ट्रेड अप्रेंटिस 57

आवश्यक योग्यता

इंजीनियरिंग अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित विषय में बीई/ बीटेक/ बी-आर्क की चार वर्षीय फुल-टाइम डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए बीए/ बीबीए/ बीकॉम/ बीएससी/ बीसीए की योग्यता रखनेवाले आवेदन के पात्र हैं. इंजीनियरिंग डिप्लोमा पदों के लिए संबंधित विषय में तीन वर्षीय फुल-टाइम इंजीनियरिंग डिप्लोमा की मांग की गयी है. वहीं ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए आईटीआई पास-आउट आवेदन के पात्र हैं.

इसे भी पढ़ें : SAIL recruitment : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी की 124 वेकेंसी

चयन प्रक्रिया

एनएटीएस/ एनएपीएस पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने और राइट्स एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से प्रस्तुत किये गये दस्तावेजों के सत्यापन के बाद उम्मीदवारों की पात्रता के आधार पर मेरिट सूची को तैयार की जायेगी.

स्टाइपेंड

ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए चयनित उम्मीदवारों को 14,000 रुपये, डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 12,000 रुपये और ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 10,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन

राइट्स की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 5 दिसंबर, 2025.
विवरण देखें : https://www.rites.com/Upload/Career/Advertisement_for_Engagement_of_Apprentices_in_RITES_for_FY_2025-26_pdf-2025-Nov-13-14-32-47.pdf