ICMAI CMA 2025 Result OUT: सीएमए फाउंडेशन जून 2025 का रिजल्ट जारी, रिया पोद्दार ने किया टॉप

ICMAI CMA 2025 Result OUT: आईसीएमएआई ने सीएमए फाउंडेशन जून 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही उत्तर पुस्तिका की कॉपी और सत्यापन के लिए भी आवेदन की सुविधा उपलब्ध है.

By Pushpanjali | July 8, 2025 2:12 PM
an image

ICMAI CMA 2025 Result OUT: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने सीएमए फाउंडेशन जून 2025 परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे icmai.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन ओएमआर आधारित मोड में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रारूप में किया गया था।

ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “CMA Foundation June 2025 Scorecard” लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जानकारी में अपना पहचान संख्या (Identification Number) भरें.
  • आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • उसे डाउनलोड करें और पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर लें.
  • भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.

उत्तर पुस्तिका की कॉपी और सत्यापन की सुविधा

रिजल्ट घोषित होने के बाद, योग्य उम्मीदवार अपनी उत्तर पुस्तिका की कॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह सुविधा रिजल्ट आने के 21 दिनों के भीतर उपलब्ध होगी. साथ ही, अगर किसी छात्र को अपने अंकों पर संदेह है, तो वे उत्तर पुस्तिका के सत्यापन (Verification) के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर आवेदन करना अनिवार्य है.

टॉप रैंक होल्डर्स की सूची (मेरिट लिस्ट)

  1. रिया पोद्दार
  2. अक्षत अग्रवाल
  3. मोहित दास
  4. भाव्या अग्रवाल
  5. पेनुगोंडा साई राघवेंद्र रेड्डी
  6. मट्टुपल्ली गायत्री श्राव्या

Also Read: General Knowledge: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कब तक चला सकते हैं पेट्रोल-डीजल कारें? जानिए नियम

Also Read: बरसने से पहले गरजते क्यों हैं बादल? आसमान से भयानक आवाज का सच जो आप नहीं जानते!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version