24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरसने से पहले गरजते क्यों हैं बादल? आसमान से भयानक आवाज का सच जो आप नहीं जानते!

Monsoon 2025: मानसून में जब बादल गरजते हैं तो कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि ये आवाज आती कहां से है? दरअसल, गरज का कारण बिजली होती है जो हवा को तेजी से गर्म करती है. इस तापमान से हवा फटती है और आवाज पैदा होती है. जानिए इसके पीछे का पूरा साइंस.

GK Question 2025 in Hindi: मानसून (Monsoon 2025) में जब अचानक आसमान से तेज आवाज आती है और बिजली चमकती है तो हम डर जाते हैं या सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर बादल गरजते क्यों हैं? क्या ये सिर्फ बारिश से पहले की चेतावनी है या इसके पीछे कोई बड़ा वैज्ञानिक कारण है? आइए आसान भाषा में समझते हैं कि बारिश से पहले बादल कैसे और क्यों गरजते हैं.

Monsoon 2025: बादल की गरज का वैज्ञानिक कारण

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब दो बादलों या बादल और जमीन के बीच स्टैटिक बिजली (Static Electricity) पैदा होती है तो वह बिजली के रूप में बाहर आती है. यह बिजली हवा को बहुत तेजी से गर्म करती है और यह करीब 30,000°C तक होता है. इस तेज गर्मी के कारण हवा अचानक फैलती है और उसमें कंपन होता है. यही कंपन ध्वनि तरंगों (Sound Waves) में बदलता है और हमें गरज (Thunder) के रूप में सुनाई देता है.

यह भी पढ़ें- Sleep Champion of the Year: 9 घंटे की नींद से कमाए 9 लाख! पढ़ाई की नहीं, इस वजह से चर्चा में आई UPSC स्टूडेंट

बिजली पहले क्यों चमकती है? (GK Question 2025 in Hindi)

बिजली की चमक प्रकाश की गति से चलती है (करीब 3 लाख किमी/सेकंड) जबकि गरज की आवाज आवाज की गति से (करीब 343 मीटर/सेकंड) चलती है. इसलिए हमें बिजली पहले और आवाज कुछ सेकंड बाद सुनाई देती है.

क्या गरजना बारिश का संकेत होता है?

गरज सुनना इस बात का संकेत है कि वातावरण में नमी ज्यादा है और भारी बादल बन चुके हैं. ऐसे बादल, जैसे Cumulonimbus, अक्सर तेज बारिश, आंधी और तूफान लेकर आते हैं.

Monsoon 2025: क्या बादलों की गरज खतरनाक हो सकती है?

गरज खुद में खतरनाक नहीं है, लेकिन इसके साथ आने वाली बिजली (Lightning) जानलेवा हो सकती है. यह पेड़ों, मोबाइल टावरों, खुले मैदानों या पानी के पास गिर सकती है.

नोट- Monsoon 2025 में बादल गरजने और बिजली चमक की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

किसानों की आमदनी

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub