Assam HSLC Result 2025 OUT: असम बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक से करें डायरेक्ट डाउनलोड
Assam HSLC Result 2025 OUT: असम बोर्ड आज 11 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे HSLC रिजल्ट 2025 जारी करने जा रहा है. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र यहां दी गई आधिकारिक वेबसाइटों पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. रोल नंबर के साथ लॉग इन करके मार्कशीट आसानी से डाउनलोड की जा सकती है.

Assam HSLC Result 2025 OUT in Hindi: असम स्टेट स्कूल एजुकेशन बोर्ड (ASSEB) 11 अप्रैल 2025 को सुबह 10:30 बजे HSLC (हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल की परीक्षा 15 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें छात्रों ने दो शिफ्ट में परीक्षा दी थी, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक थी.
Assam HSLC Result 2025 OUT in Hindi: कैसे चेक करें रिजल्ट?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर जाएं.
- दूसरे चरण में, मुख्य पृष्ठ पर “HSLC/Matric Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- तीसरे चरण में, अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
- चौथे चरण में, “सबमिट” पर क्लिक करें और परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- अंतिम चरण में परिणाम का प्रिंटआउट डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.
𝐓𝐡𝐞 𝐍𝐎𝐓𝐈𝐅𝐈𝐂𝐀𝐓𝐈𝐎𝐍 𝐨𝐟 𝐇𝐒𝐋𝐂 𝐑𝐞𝐬𝐮𝐥𝐭𝐬—𝟐𝟎𝟐𝟓 pic.twitter.com/uI3fZzEVyh
— Ranoj Pegu (@ranojpeguassam) April 11, 2025
यहां से देखें अपना रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने के बाद आप यहां दिए हुए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं:
- sebaonline.org
- assamresult.in
- resultsassam.nic.in
पिछले वर्ष से तुलना
2024 में, SEBA HSLC परिणाम 20 अप्रैल को घोषित किए गए थे, जिसमें कुल पास प्रतिशत 75.7% था. इस वर्ष के रिजल्ट जारी होने के बाद पास प्रतिशत कुल 63.98% रहा जो पिछले साल की तुलना में कम है.
2024 में किसका रहा था दबदबा
असम HSLC रिजल्ट 2025 में यह जानना दिलचस्प है कि इस बार किस जिले का प्रदर्शन अच्छा रहा. साल 2024 में किन जिलों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था, उसमें चिरांग जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 91.2 प्रतिशत सफलता दर के साथ सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया था. इसके बाद नलबाड़ी जिले ने 88.1 पास प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था. वहीं बक्सा जिले ने 86.9 प्रतिशत सफलता दर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था.