NEET PG Final Correction: 26 मई के बाद नहीं मिलेगा कोई मौका, जानें क्या कर सकते हैं अपडेट

NEET PG Final Correction: NEET PG 2025 के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आज, 26 मई 2025, अंतिम मौका है. उम्मीदवार फोटो, सिग्नेचर और थंब इंप्रेशन में बदलाव कर सकते हैं. यह सुधार NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर लॉगिन.

By Pushpanjali | May 25, 2025 10:39 PM

NEET PG Final Correction: NEET PG 2025 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा दी गई अंतिम सुधार विंडो आज, 26 मई 2025 को बंद होने जा रही है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक अपने फॉर्म में जरूरी बदलाव नहीं किए हैं, वे जल्द से जल्द यह कार्य पूरा कर लें. NBEMS द्वारा यह सुधार विंडो विशेष रूप से फोटो, सिग्नेचर और थंब इंप्रेशन जैसे विवरणों में बदलाव के लिए खोली गई थी. उम्मीदवार केवल NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर लॉगिन करके ही सुधार कर सकते हैं।ध्यान दें, इस सुधार विंडो के जरिए नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, राष्ट्रीयता और परीक्षा शहर में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. NBEMS के अनुसार, यह आवेदन पत्र में सुधार का अंतिम मौका है। इसके बाद कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा

NEET PG 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां

  • टेस्ट सिटी स्लिप जारी: 2 जून 2025
  • एडमिट कार्ड जारी: 11 जून 2025
  • परीक्षा की तारीख: 15 जून 2025
  • परिणाम की घोषणा: 15 जुलाई 2025 तक
  • इंटर्नशिप की कट-ऑफ तारीख: 31 जुलाई 2025

परीक्षा पैटर्न

NEET PG 2025 की परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की होगी, जिसमें उम्मीदवारों को 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) हल करने होंगे. यह परीक्षा 800 अंकों की होगी.

  • हर सही उत्तर पर: 4 अंक मिलेंगे
  • हर गलत उत्तर पर: 1 अंक कटेगा (Negative Marking)

इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सोच-समझकर उत्तर दें ताकि निगेटिव मार्किंग से बचा जा सके.

Also Read: CBSE Important Notice: बदलाव की दिशा में CBSE का बड़ा कदम, स्कूलों में अनिवार्य होगी मातृभाषा से पढ़ाई

Also Read: General Knowledge: 90% प्रतिशत लोग नहीं जानते दुश्मनों की नींद उड़ाने वाली पहली ‘आंख’, जानेंगे तो होगा गर्व!