MPPEB Group 2 admit card 2023: सब-ग्रुप 3 के लिए हॉल टिकट जारी, इस लिंक से करें डायरेक्ट डाउनलोड

MPPEB Group 2 admit card 2023 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने सब-ग्रुप 3 के तहत स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट और अन्य समकक्ष डायरेक्ट और बैकलॉग पोस्ट कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

By Bimla Kumari | January 31, 2023 8:39 AM

MPPEB Group 2 admit card 2023 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने सब-ग्रुप 3 के तहत स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट और अन्य समकक्ष डायरेक्ट और बैकलॉग पोस्ट कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एमपीपीईबी ग्रुप 2 सब-ग्रुप 3 की परीक्षाएं 13 फरवरी से 17 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जानी हैं.

यहां करें क्लिक- एमपीपीईबी ग्रुप 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सीधा लिंक यहां दिया गया है

MPPEB Group 2 admit card 2023 : जानिए कैसे डाउनलोड करें

  • आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं

  • अगला “टेस्ट एडमिट कार्ड – ग्रुप -2 (सब ग्रुप -3) स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट और अन्य समकक्ष प्रत्यक्ष और बैकलॉग पोस्ट संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022” पर क्लिक करें.

  • अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें

  • एमपीपीईबी ग्रुप 2 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा

  • चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

महत्वपूर्ण निर्देश Important Instruction

(1) डाउनलोड व मुद्रित किये गये प्रवेश-पत्र के आधार पर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकता है.

(2) निर्धारित रिपोर्टिंग समय पश्चात् उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.

(3) मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र लाने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की पात्रता होगी (नियमपुस्तिका के अनुसार) UIDAI द्वारा सत्यापित (verify) होने पर ही ई-आधार मान्य होगा.

(4) टी.ए.सी. के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य है.

(5) मण्डल की वेबसाईट www.esb.mp.gov.in पर परीक्षा से संबंधित मॉकटेस्ट उपलब्ध है. अभ्यर्थी इसके माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया से अवगत होकर ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आयें.

(6) परीक्षा हाल में प्रवेश बायोमेट्रिक पद्धति की प्रक्रिया उपरांत दिया जायेगा.

(7) परीक्षा समाप्ति के पश्चात् अभ्यर्थी द्वारा अर्जित किया गया स्कोर कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

(8) मूल प्रवेश-पत्र तथा मूल पहचान-पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाना निषिद्ध है.

(9) परीक्षा हाल में किसी भी प्रकार के केल्कुलेटर, बीपर्स, पेजर्स, मोबाईल,सेल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रिक उपकरण आदि पूर्णतः वर्जित है.

Next Article

Exit mobile version