मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बाद टॉप सरकारी नौकरियां, सैलरी होगी लाखों में

Mechanical Engineering: मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बाद सरकारी नौकरी के कई अवसर होते हैं. BTech ME के बाद गवर्नमेंट सेक्टर में करियर बनाना एक सेफ और लॉन्ग-टर्म ऑप्शन होता है. सही स्ट्रैटिजी और मेहनत के साथ मैकेनिकल इंजीनियर्स IES, PSU, रेलवे, डिफेन्स और स्टेट गवर्नमेंट में सरकारी नौकरी पा सकते हैं.

By Smita Dey | December 26, 2025 2:32 PM

Mechanical Engineering Sarkari Naukri: इंजीनियरिंग के कई सारे ब्रांच होत हैं जिनमें से मैकेनिकल इंजीनियरिंग (BTech ME) एक ऐसा ब्रांच है जिसमें सरकारी नौकरी के अवसर सबसे ज्यादा होते हैं. BTech ME के बाद गवर्नमेंट जॉब्स में करियर बनाना एक सेफ और लॉन्ग-टर्म ऑप्शन होता है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग दुनिया के सबसे पुराने और लंबे टेक्नोलॉजिकल ब्रांच में से एक है. इस सेक्टर में ग्रेजुएट्स को डिजाइन, कन्स्ट्रक्शन, प्रोडक्शन और मेंटेनेंस जैसे इम्पॉर्टेंट टेक्निकल स्किल्स सिखाए जाते हैं.

भारत में Mechanical Engineering करने वाले स्टूडेंट्स के लिए सरकारी सेक्टर में कई अवसर मौजूद हैं. इस क्षेत्र में करियर चुनने वाले कैंडिडेट्स के लिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम, GATE, SSC JE, UPSC ESE और PSU जैसे माध्यम होते हैं, जो उन्हें गवर्नमेंट जॉब के अवसर देते हैं. आइए जानते हैं कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बाद कौन-कौन से गवर्नमेंट जॉब के अवसर हैं.

IES (इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज)

IES भारत की सबसे पॉपुलर गवर्नमेंट इंजीनियरिंग सर्विस है, जिसे यूपीएससी आयोजित करता है. इस सर्विस से चयनित इंजीनियर देश के महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजिकल डिपार्ट्मेंट रेलवे, सड़क, रक्षा, बिजली और जल संसाधन जैसे हाई पोस्ट पर काम करते हैं. IES के बाद असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और चीफ इंजीनियर जैसे पोस्ट मिलते हैं. असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की शुरुआती सैलरी लगभग 4 से 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष होती है.

PSU Jobs (Public Sector Undertakings)

PSU में भर्ती GATE Exam के स्कोर के आधार पर होती है. पीएसयू कंपनियों की बात करें तो गैस, तेल, स्टील, बिजली, इंजीनियरिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों को PSU कहते हैं. PSU में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (GET), इंजीनियर या असिस्टेंट इंजीनियर जैसे पदों में नौकरी मिलती है.

मैकेनिकल इंजीनियरों के लिए सरकारी नौकरी के ऑप्शन देने वाली टॉप कंपनियां जैसे BHEL, ONGC, NTPC, GAIL, SAIL और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन है. ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी की सैलरी लगभग 3 लाख से 6 लाख प्रतिवर्ष होती है.

Mechanical Engineering : स्टेट गवर्नमेंट जॉब

मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद सिर्फ सेंट्रल गवर्नमेंट ही नहीं, बल्कि स्टेट गवर्नमेंट में भी बड़ी संख्या में नौकरी के अवसर होते हैं. मैकेनिकल इंजीनियरों के लिए स्टेट गवर्नमेंट जॉब जैसे असिस्टेंट इंजीनियर (AE), जूनियर इंजीनियर (JE), पीडबल्यूडी इंजीनियर और Water Resources Department होते हैं.

हर राज्य में Mechanical Engineering के लिए अलग-अलग डिपार्ट्मेन्ट में स्टेट PCS (जैसे BPSC, JPSC, UPPSC) द्वारा भर्तियां की जाती है. असिस्टेंट इंजीनियर की शुरुआती सैलरी लगभग 3-6 लाख प्रतिवर्ष होती है और कुछ वर्षों के अनुभव के बाद सैलरी 7-12 लाख प्रतिवर्ष तक हो जाती है.

DRDO, ISRO और BARC में नौकरी

Mechanical Engineering करने के बाद जो स्टूडेंट्स रिसर्च, टेक्नोलॉजी और सेवा के सेक्टर में काम करना चाहते हैं, उनके लिए DRDO, ISRO और BARC सबसे पॉपुलर सरकारी संस्थान हैं. यहां न सिर्फ अच्छी सैलरी मिलती है, बल्कि एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर काम करने का मौका भी मिलता है. GATE स्कोर के माध्यम से ISRO कंपनी में भर्तियां होती है. यहां Scientist या इंजीनियर का टोटल पैकेज लगभग 80,000 प्रतिमाह होता है.

DRDO में मैकेनिकल इंजीनियर का काम Missile design, Defence Equipment development और Weapon system engineering का होता है. यहां टेक्निकल ऑफिसर की सैलरी लगभग 56,000 से 1,77,500 (7th Pay Commission) तक होती है. BARC में भर्ती के लिए OCES या DFGS एग्जाम पास करना पड़ता है. BARC में एक Scientific Officer की सैलरी लगभग 56,100 से 1.35 लाख रुपये प्रति माह है.

इंडियन रेलवे जॉब्स

Indian Railways मैकेनिकल इंजीनियर्स के लिए सबसे बड़ा Employer है. इंडियन रेलवे में जूनियर इंजीनियर (JE), असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और सेक्शन इंजीनियर (SE) जैसे पोस्ट होते हैं. इन पदों पर RRB एग्जाम के जरिए भर्तियां होती हैं. इनकी सैलरी लगभग 35,000 से 80,000 प्रति माह होती है.

डिफेन्स सर्विसेज (Army, Navy, Air Force)

मैकेनिकल इंजीनियर्स डिफेन्स सेक्टर में टेक्निकल रोल के लिए आवेदन कर सकते हैं. CDS, AFCAT और SSC टेक्निकल एंट्री के माध्यम से डिफेन्स सर्विस में जा सकते हैं. यहां Mechanical Engineering की सैलरी लगभग 56,100 से 1,77,500 तक हो सकती है.

यह भी पढ़ें : Network Engineer को मिलती है मोटी सैलरी, जानें कौन सा कोर्स है बेस्ट