JEE Main Result 2023: झारखंड के आयुष को मिली ऑल इंडिया 108वीं रैंक, इससे पहले भी रह चुके हैं टॉपर

एनटीए ने जेईई मेन 2023 सत्र 2 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है, जिसमें झारखंड के डोरंडा के रहने वाले आयुष कुमार सिंह ने ऑल इंडिया में 108वां रैंक प्राप्त किया है. इससे पहले भी आयुष ने सत्र 1 में 99.99 परसेंट हासिल किया था.

By Jaya Bharti | April 29, 2023 2:18 PM

JEE Main Result 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए ने जेईई मेन 2023 सत्र 2 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा में झारखंड के डोरंडा के रहने वाले आयुष कुमार सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. डोरंडा के आयुष कुमार ने ऑल इंडिया में 108वां रैंक प्राप्त किया है.

इससे पहले आयुष, जनवरी सत्र के पेपर-1 (बीई-बीटेक) में 99.99 परसेंटाइल हासिल कर झारखंड टॉपर बने थे. जेईई मेन झारखंड टॉपर आयुष कुमार सिंह ने कहा कि सफलता के लिए नियमित पढ़ाई जरूरी है. इस दौरान किस विषय को कम या ज्यादा समय देना है, यह खुद तय करना होगा. जेईई मेन के बाद अगर जेईई एडवांस लक्ष्य है, तो पढ़ाई का तरीका बदलना होगा.

लोहरदगा के रहने वाले हैं आयुष

आयुष मूल रूप से लोहरदगा के रहने वाले हैं. जेईई मेन के बाद अब आयुष ने जेईई एडवांस की तैयारी शुरू कर दी है. उनका लक्ष्य टॉप थ्री आइआइटी (बॉम्बे, दिल्ली या कानपुर) कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना है. उनके पिता रविभूषण सिंह हिंडालको में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं.

Also Read: JAC Result 10th-12th Result 2023: SMS के जरिए भी देख सकते हैं झारखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे

आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट

जेईई मेन सत्र 2 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है. सत्र 2 परीक्षाओं के लिए जेईई मेन 2023 के परिणाम के साथ, एनटीए जेईई मेन 2023 कट-ऑफ और टॉपर्स लिस्ट भी जारी किया है.

जेईई मेन 2023 किसे कितना आरक्षण

बता दें कि जेईई मेन 2023 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी कि EWS वाले कैटेगरी को हर कोर्स में 10% सीटें आरक्षित हैं. वहीं नॉन-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल) के लिए हर कोर्स में 27% सीटें, अनुसूचित जाति (एससी) के लिए हर पाठ्यक्रम में 15% सीटें और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए हर कोर्स में 7.5% सीटें रिजर्व हैं.

जेईई एडवांस के लिए कौन कर सकते हैं आवेदन

मालूम हो कि जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस की परीक्षा होती है. जेईई मेन में कट-ऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले ही जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं. एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू हो रही है.

Also Read: JEE Main Result 2023 Session 2 Out: जेईई मेन्स रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर जारी, टॉपर्स, डायरेक्ट लिंक देखें

Next Article

Exit mobile version