JAC 12th Arts Result 2023: हजारीबाग में सबसे ज्यादा 98.47 फीसदी स्टूडेंट्स पास, पाकुड़ में 88.35 फीसदी

जैक बोर्ड के इंटर आर्ट्स में करीब 96 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जिलावार रिजल्ट की बात करें, तो हजारीबाग टॉप पर रहा, जबकि पाकुड़ एक बार फिर सबसे निचले पायदान पर रहा. हजारीबाग में 98.470 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.

By Mithilesh Jha | May 30, 2023 5:18 PM

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इंटर आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. आर्ट्स में 95.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. सबसे ज्यादा 98.470 फीसदी विद्यार्थी हजारीबाग जिला में पास हुए हैं. सबसे कम 88.350 फीसदी स्टूडेंट्स पाकुड़ में पास हुए हैं. जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया.

हजारीबाग के बाद सिमडेगा का प्रदर्शन सबसे बढ़िया

हजारीबाग के बाद सबसे ज्यादा सिमडेगा जिले का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा. यहां 98.380 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. खूंटी में 98.040 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, जबकि कोडरमा में 97.680 फीसदी छात्र-छात्राओं को इंटर आर्ट्स की परीक्षा में सफलता मिली है. लोहरदगा में 97.650 फीसदी, चतरा में 97.560 फीसदी, रामगढ़ में 97.470 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

गुमला जिले का रिजल्ट 97.430 फीसदी

गुमला जिले का रिजल्ट 97.430 फीसदी रहा. सरायकेला-खरसावां का 97.310 फीसदी, रांची का 97.190 फीसदी, लातेहार जिले का 97.-020 फीसदी रिजल्ट रहा. गिरिडीह जिले में 96.860 फीसदी, धनबाद में 96.820 फीसदी, पश्चिमी सिंहभूममें 96.800 फीसदी और पूर्वी सिंहभूम में 96.690 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा में सफल घोषित किये गये हैं.

पलामू के 92 फीसदी बच्चे इंटर आर्ट्स में पास

बोकारो जिले का रिजल्ट 96.560 फीसदी रहा, जबकि जामताड़ा का 95.640 फीसदी, देवघर जिले का रिजल्ट 95.620 फीसदी रहा. गढ़वा जिले का रिजल्ट 93.690 फीसदी, दुमका का 92.950 फीसदी, पलामू का 92.200 फीसदी रहा. साहिबगंज जिले का रिजल्ट 90.830 फीसदी रहा.

Also Read: इंटर आर्ट्स में बेटियों का जलवा, टॉप-10 में 22 स्टूडेंट्स, इनमें 16 लड़कियां, कतरास की कशिश परवीन स्टेट टॉपर

संताल परगना के 2 जिलों का रिजल्ट 90 फीसदी से कम

झारखंड के 24 जिलों में से सिर्फ 2 जिले ऐसे रहे, जिनका रिजल्ट 90 फीसदी से कम रहा. ये दोनों जिले संताल परगना के हैं. गोड्डा और पाकुड़. गोड्डा जिले का रिजल्ट 88.560 फीसदी रहा, जबकि पाकुड़ का रिजल्ट 88.350 फीसदी. इंटर साइंस में भी पाकुड़ जिला सबसे निचले पायदान पर रहा था.

Next Article

Exit mobile version