ISRO recruitment 2025 : साइंटिस्ट/इंजीनियर एवं टेक्निकल असिस्टेंट समेत 141 पदों पर आवेदन का मौका
इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार ने साइंटिस्ट/इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन-बी समेत कुल 141 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें विस्तार से...
ISRO recruitment 2025 : इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार ने साइंटिस्ट/ इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट एवं लाइब्रेरी असिस्टेंट समेत कुल 141 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 141
साइंटिस्ट/ इंजीनियर 23
टेक्निकल असिस्टेंट 28
साइंटिफिक असिस्टेंट 3
लाइब्रेरी असिस्टेंट 1
रेडियोग्राफर 1
टेक्नीशियन-बी 70
ड्राफ्ट्समैन 2
कुक 3
फायरमैन 6
लाइट व्हीकल ड्राइवर 3
नर्स 1
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ एमइ/ एमटेक/ एमएससी (इंजीनियर) या समकक्ष स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त उम्मीदवार साइंटिस्ट/इंजीनियर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए इंजीनियरिंग की संबंधित शाखा में डिप्लोमा करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता अधिसूचना से प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : BSF recruitment : खेल योग्यता रखनेवालों के लिए बीएसएफ की नौकरी से जुड़ने का मौका
आयु सीमा
सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु साइंटिस्ट/ इंजीनियर के लिए 28/30 वर्ष, टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, रेडियोग्राफर, टेक्नीशियन-बी, कुक, लाइट व्हीकल ड्राइवर एवं नर्स के लिए 35 वर्ष एवं फायरमैन के लिए 25 वर्ष तय है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. पद के अनुसार निर्धारित लिखित परीक्षा का पैटर्न जानने के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए इसरो सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 14 नवंबर, 2025.
विवरण देखें : https://apps.shar.gov.in/sdscshar/advt_2025/Bilingual%20Advertisement%20for%20all%20posts%2016.10.2025.pdf
