ISRO LPSC recruitment 2025 : इसरो ने मांगे एलपीएससी यूनिट्स में टेक्निकल असिस्टेंट समेत 23 पदों पर आवेदन

इसरो जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के साथ करियर की संभावनां तलाश रहे युवाओं से इसरो ने एलपीएससी यूनिट्स में टेक्निकल असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर आवेदन मांगे हैं. जाने इस बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | August 14, 2025 2:01 PM

ISRO LPSC recruitment 2025 : इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने तिरुवनंतपुरम के करीब वलियमला और बेंगलुरु में स्थित एलपीएससी यूनिटों में टेक्निकल असिस्टेंट, सब ऑफिसर, टेक्नीशियन समेत कुल 23 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.

कुल पद 23

टेक्निकल असिस्टेंट 12
सब ऑफिसर 1
टेक्नीशियन बी 6
हैवी व्हीकल ड्राइवर ए 2
लाइट व्हीकल ड्राइवर ए 2

आवश्यक योग्यता

टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. टेक्नीशियन बी पदों के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

इसे भी पढ़ें : New India Assurance Company recruitment : न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 550 पदों पर मौका

आयु सीमा

उपरोक्त पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय है. आयु की गणना 26 अगस्त, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

वेतन

टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए लेवल-7 के अनुसार 44,900 से 1,42,400 रुपये, सब ऑफिसर के लिए 35,400 से 1,12,400 रुपये, टेक्नीशियन बी के लिए 21,700 से 69,100 रुपये, हैवी व्हीकल ड्राइवर और लाइट व्हीकल ड्राइवर के लिए 19,900 से 63,200 रुपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के माध्यम पर किया जायेगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

ऐसे करें आवेदन

निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 26 अगस्त, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.lpsc.gov.in/docs/01-2025%20Detailed.pdf