IIT Hyderabad में बना प्लेसमेंट का नया रिकॉर्ड! 21 साल के छात्र को मिला 2.5 करोड़ का पैकेज
IIT Hyderabad Highest Salary Record: IIT Hyderabad ने एक स्टूडेंट को करोड़ों का पैकेज दिया है. एडवर्ड नाथन वर्गीस (Edward Nathan Varghese) नाम का ये स्टूडेंट सिर्फ 21 साल का है और अब वो एक विदेशी कंपनी में काम करेगा. दिलचस्प बात ये है कि आईआईटी हैदराबाद ने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया और CSE ब्रांच के इस स्टूडेंट को 2.5 करोड़ का पैकेज दिया है.
IIT Hyderabad Highest Salary Record: आईआईटी से पढ़ना हर किसी का सपना होता है. कारण है इस संस्थान की गुणवत्ता वाली शिक्षा और यहां मिलने वाला प्लेसमेंट. वहीं अब आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad) ने एक स्टूडेंट को करोड़ों का पैकेज दिया है. ये पैकेज इतना शानदार है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. इस पैकेज के बारे में सुनकर लोगों को बहुत हैरानी हो रही है.
कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट को मिला 2.5 करोड़ का पैकेज
दरअसल, आईआईटी हैदराबाद के कंप्यूटर साइंस ब्रांच (CSE BTech Branch) के स्टूडेंट एडवर्ड नाथन वर्गीस (Edward Nathan Varghese) को नीदरलैंड की एक ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी ऑप्टिवर (Optiver) ने 2.5 करोड़ रुपये पैकेज ऑफर किया है.
Edward Nathan Varghese: कौन हैं एडवर्ड नाथन वर्गीस?
एडवर्ड नाथन वर्गीस (Edward Nathan Varghese) आईआईटी हैदराबाद के आखिरी वर्ष के स्टूडेंट हैं. वे महज 21 साल के हैं. नौकरी का ऑफर मिलने से एडवर्ड काफी खुश हैं. वे हैदराबाद के ही रहने वाले हैं. वहीं उनकी 7वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई बेंगलुरु से हुई है. वर्गीस के माता पिता भी पेशे से इंजीनियर हैं.
IIT हैदराबाद का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज
आईआईटी हैदराबाद के छात्र एडवर्ड नाथन वर्गीस को मिला यह ऑफर संस्थान के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा सैलरी पैकेज (IITs Highest Salary Package) बन गया है. इस ऑफर ने साल 2017 में मिले 1.1 करोड़ रुपये के पुराने रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. करोड़ों के इस पैकेज को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है और लोग एडवर्ड की जमकर सराहना कर रहे हैं.
मेहनत का मिला शानदार इनाम
एडवर्ड को यह ऐतिहासिक पैकेज किसी किस्मत के सहारे नहीं मिला, बल्कि उनकी लगातार मेहनत और काबिलियत का नतीजा है. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने अपने स्किल्स पर भी खास ध्यान दिया, जिसका फायदा उन्हें प्लेसमेंट के समय मिला.
समर इंटर्नशिप से मिली मदद
एडवर्ड ने ऑप्टिवर (Optiver) कंपनी में दो महीने की समर इंटर्नशिप की थी. इस दौरान उनके काम और परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर कंपनी ने उन्हें प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) दिया.
नीदरलैंड से होगी करियर की शुरुआत
इस बड़े ऑफर के साथ ही एडवर्ड नाथन वर्गीस जुलाई से नीदरलैंड में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपने करियर की शुरुआत करेंगे. यह उपलब्धि न सिर्फ उनके लिए, बल्कि आईआईटी हैदराबाद के लिए भी एक ऐतिहासिक पल बन गई है.
यह भी पढ़ें- BTech IT or Cyber Security Career: जानें 12वीं के बाद कौन सा कोर्स देगा बेहतर करियर
