आईआईआईटी रांची में ओरिएंटेशन कार्यक्रम, नए छात्रों का हुआ स्वागत

IIIT Ranchi: आईआईआईटी संस्थान के प्रोफेसर ने छात्रों को बताया कि इस संस्थान में दाखिला लेने का मतलब है कि रिसर्च और इनोवेशन से जुड़ना. IIIT रांची में शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए नए छात्रों का स्वागत किया गया. आइए, जानते हैं इस दौरान कौन-कौन सी बातें कही गईं.

By Shambhavi Shivani | September 20, 2025 7:48 AM

IIIT Ranchi: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) रांची में शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए नए छात्रों का स्वागत किया गया. ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन राज्य संग्रहालय, होटवार खेलगांव मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खटंगा, रांची में किया गया. इस मौके पर छात्रों को संस्थान की शैक्षणिक संस्कृति, शोध माहौल, छात्र गतिविधियों और भविष्य के अवसरों से परिचित कराया गया.

आईआईआईटी रांची में हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम 

कार्यक्रम की शुरुआत साज क्लब द्वारा सरस्वती वंदना से हुई, जिसने पूरे आयोजन को पारंपरिक और प्रेरणादायक स्वरूप दिया. इसके बाद संकाय सदस्यों ने क्रमवार छात्रों को अलग-अलग विषयों पर मार्गदर्शन दिया.

डॉ. गौरव सुंदरम ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए सत्रों की रूपरेखा प्रस्तुत की. अकैडमिक पहलुओं पर बोलते हुए एसोसिएट डीन (अकादमिक) डॉ. जयदीप पति ने पाठ्यक्रम और शिक्षण पद्धति की जानकारी दी. वहीं, परीक्षा समन्वयक डॉ. निशित मालवीय ने छात्रों को परीक्षा से जुड़ी नीतियों और नियमों से अवगत कराया.

रिसर्च से जुड़ने का मौका 

संकाय मामलों के सह-अधिष्ठाता डॉ. धनंजय भक्त ने संस्थान के विभिन्न शिक्षकों और उनके शोध क्षेत्रों का परिचय कराया. छात्र मामलों के सह-अधिष्ठाता डॉ. जितेंद्र मिश्रा ने क्लबों, छात्र निकायों और कल्याणकारी गतिविधियों की जानकारी साझा की. अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ पर बोलते हुए डॉ. संतोष कुमार महतो ने कहा कि IIIT में पढ़ाई करने से छात्रों को रिसर्च कार्यों से जुड़ने का मौका मिलता है. 

प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की संरचना और सहायता प्रणाली के बारे में समन्वयक डॉ. नूपुर ने विस्तार से बताया. विभागाध्यक्ष डॉ. संधीर सिंह ने विज्ञान, मानविकी और प्रबंधन विभाग की गतिविधियों के साथ-साथ ‘उन्नत भारत अभियान’ से भी छात्रों को परिचित कराया. प्रवेश प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए डॉ. शशिकांत शर्मा ने नए छात्रों को संस्थान में उनकी भागीदारी के अवसरों से अवगत कराया.

शिक्षक की भूमिका बताई 

आईआईआईटी रांची के निदेशक प्रो. राजीव श्रीवास्तव ने छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा केवल जानकारी अर्जित करने का साधन नहीं है, बल्कि अच्छे इंसान बनने की दिशा भी है. उन्होंने छात्रों से कहा कि योग्य बनें और निरंतर मेहनत करें. कार्यक्रम का समापन डॉ. रोशन सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ.

यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम न सिर्फ नए बैच के लिए एक नई यात्रा की शुरुआत बना, बल्कि आईआईआईटी रांची (IIIT Ranchi) की उस प्रतिबद्धता को भी दोहराया जिसमें शिक्षा, शोध और सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों के संतुलन से छात्रों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाता है.

यह भी पढ़ें- IIIT रांची के निदेशक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, कोर्स रिसर्च और प्लेसमेंट पर हुई चर्चा